Jharkhand: जयराम महतो का सांसद ढुल्लू महतो पर बड़ा हमला बोले- “40 हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति, खर्च करने में लगेंगे 2000 साल”

बोकारो: झारखंड की राजनीति के चर्चित चेहरे, डुमरी विधायक और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख जयराम महतो ने सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीएसटी थाना (बोकारो) में दर्ज एक पुराने मामले में कोर्ट में हाजिरी देने पहुंचे जयराम महतो ने पत्रकारों से बातचीत में सांसद की संपत्ति को लेकर सनसनीखेज दावे किए।

40 हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति का दावा

जयराम महतो ने खुलासा किया कि सांसद ढुल्लू महतो के नाम 40 हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जुड़ी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार को जांच के सख्त आदेश दिए हैं। जयराम ने जोर देकर कहा कि इस अकूत संपत्ति की तह तक जाने के लिए गहन जांच जरूरी है।

अनोखा गणित: “रोजाना 5 लाख खर्च करेंगे, फिर भी लगेंगे 2000 साल”

सांसद की कथित संपत्ति पर तंज कसते हुए जयराम महतो ने अपने चिर-परिचित मजाकिया और तार्किक अंदाज में कहा अगर सांसद महोदय 80 साल भी जीते हैं, तो बचे हुए 30-35 सालों में वह इस रकम को कभी खत्म नहीं कर पाएंगे। अगर वे रोजाना 5 लाख रुपये भी खर्च करना शुरू करें, तब भी इस पूरी संपत्ति को समाप्त करने में 2 हजार साल लग जाएंगे।

पार्टनरों के नाम गिनाए, खुद को बताया ‘रिसर्चर’

विधायक जयराम महतो ने केवल आरोप ही नहीं लगाए, बल्कि दावा किया कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं। उन्होंने सांसद के तीन व्यावसायिक साझेदारों (पार्टनरों) का जिक्र करते हुए उन सभी की संपत्तियों की जांच की मांग की। खुद को एक ‘रिसर्चर’ बताते हुए उन्होंने कहा, “मैं बिना तथ्यों के बात नहीं करता। एक रिसर्चर को छेड़कर सांसद ने बड़ी गलती कर दी है, अब सच सामने आकर ही रहेगा।”

न्यायालय में हाजिरी और समर्थकों का जमावड़ा

बोकारो न्यायालय में जयराम महतो की उपस्थिति के दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक जुटे रहे। जयराम ने स्पष्ट किया कि वे कानून का सम्मान करते हैं और इसीलिए न्यायालय के समक्ष उपस्थित हुए हैं, लेकिन भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

Exit mobile version