Jharkhand::धनबाद में जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप: केंदुआडीह बस्ती से 1,000 से अधिक लोग शिफ्ट, एक महिला की मौत की खबर

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में बुधवार को जहरीली गैस रिसाव की एक गंभीर घटना सामने आई है। जिले की केंदुआडीह बस्ती में हुई इस घटना में एक महिला की कथित तौर पर मौत हो गई है और 10 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 1,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने का फैसला लिया है।

भूमिगत खदानों से लीक हुई कार्बन मोनोऑक्साइड

केंदुआडीह बस्ती, जहां बड़े पैमाने पर भूमिगत कोयला खदानें मौजूद हैं।अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर ऐसी खदानों से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लीक होने लगी। गैस रिसाव के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत और अन्य स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें होने लगीं।

प्रशासन ने खाली कराया डेंजर ज़ोन

गैस रिसाव की सूचना मिलते ही प्रशासन और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) हरकत में आ गए।BCCL ने घटना के तुरंत बाद ‘डेंजर ज़ोन’ से लोगों को निकालना शुरू कर दिया। कंपनी ने इलाके के घरों की दीवारों पर नोटिस भी चिपकाए हैं, जिसमें लोगों से जल्द से जल्द क्षेत्र खाली करने के लिए कहा गया है।

मौत के कारण की होगी पुष्टि

गैस रिसाव की वजह से हुई कथित मौत को लेकर प्रशासन ने सावधानी बरती है।अधिकारियों का कहना है कि महिला की मौत का सही कारण अभी पता नहीं चला है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसकी आधिकारिक पुष्टि हो पाएगी।BCCL के पुटकी-बलिहाटी कोलियरी एरिया के जनरल मैनेजर जीसी साहा ने मीडियाकर्मियों को बताया किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए बस्ती में तीन एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं। कंपनी वहां रहने वालों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने का इंतजाम कर रही है। जान-माल की सुरक्षा के लिए, हमने उनसे पहले ही खतरनाक ज़ोन छोड़ने का अनुरोध कर दिया है।सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों को विस्थापित किया जा रहा है।

Exit mobile version