Gujrat:स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास ‘द यूनिटी ट्रेल’ साइक्लोथॉन का आयोजन, 160 से ज्यादा साइक्लिस्ट जुड़े

एकतानगर (नर्मदा)। गुजरात के नर्मदा जिले स्थित एकतानगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास पहली बार राष्ट्रीय स्तर की भव्य साइक्लोथॉन ‘द यूनिटी ट्रेल’ का आयोजन हुआ। गुजरात सरकार के पर्यटन, खेल, युवा सेवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग और साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से आए 650 से अधिक साइक्लिस्टों ने हिस्सा लिया।

पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर ‘द यूनिटी ट्रेल’ का आयोजन

इस ऐतिहासिक आयोजन में देश के 21 राज्यों से साइक्लिस्ट जुड़े जिसमे 121 पुरुष साइक्लिस्ट और 39 महिला साइक्लिस्ट ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके साथ ही दो दिवसीय कार्यक्रम में कुल 650 से अधिक साइक्लिस्टों ने विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लियागुजरात के खेल एवं पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. जयराम गामित ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर इस मेगा इवेंट की शुरुआत की।

रेस की दूरी – पुरुषों के लिए 100 KM, महिलाओं के लिए 60 KM

साइक्लोथॉन में—पुरुष साइक्लिस्टों को 100 किलोमीटर और महिला साइक्लिस्टों को 60 किलोमीटर दूरी तय करनी थी।स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटन क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा निर्धारित 20 किमी के सर्कुलर रूट पर महिलाओ ने 3 राउंड व पुरुषों ने 5 राउंड
पूरे किए।

भारतीय रेलवे और वायुसेना के साइक्लिस्ट भी शामिल

प्रतियोगिता में देशभर के पेशेवर साइकिल चालकों के साथ—भारतीय रेलवे,
भारतीय वायुसेना के साइक्लिस्टों ने भी भाग लिया।गुजरात से लगभग 18 साइक्लिस्ट प्रतियोगिता का हिस्सा बने।

नेताओं और अधिकारियों ने भी चलाई साइकिल

कार्यक्रम का उत्साह बढ़ाने के लिए मंत्री,विधायक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी
ने भी साइक्लिंग कर युवाओं को प्रोत्साहित किया और फिटनेस तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

विजेताओं को मिला आकर्षक नकद पुरस्कार

गुजरात सरकार की ओर से विजेताओं को बड़े पुरस्कार दिए गए—

पहला स्थान : ₹3,00,000

दूसरा स्थान : ₹2,00,000

तीसरा स्थान : ₹1,00,000

इसके अलावा दोनों श्रेणियों में 13-13 अन्य प्रतियोगियों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई।

प्रकृति और सौहार्द के बीच हुआ आयोजन बना आकर्षण का केंद्र

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शानदार परिदृश्य और नर्मदा जिले की प्राकृतिक सुंदरता के बीच आयोजित यह साइक्लोथॉन देशभर के साइक्लिस्टों के लिए आकर्षण का विशेष केंद्र रहा।प्रतिभागियों ने साइक्लिंग के माध्यम से फिटनेस,स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण,राष्ट्रीय एकता जैसे मूल्यों को मजबूती देने का संकल्प लिया।

Exit mobile version