Bihar Election Result: आज 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है। रिजल्ट आने से पहले ही तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ‘संविधान की रक्षा की शपथ ली’ अधिकारियों से आग्रह करते हुए नजर आए।
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा 2025 का फैसला आज यानी 14 नवम्बर को आने वाला है। आज 2,616 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। 2025 बिहार चुनाव में कुल मिलाकर 66 फीसदी से अधिक वोटिंग दर्ज हुई। 11 नवम्बर के बाद से ही एनडीए से लेकर राजद, दोनों पार्टिया अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही हैं। अब तो आज मालूम चल ही जाएगा कि बिहार का राज्य कौन है ?
बिहार चुनाव का परिणाम जो भी आए, लेकिन ऐसा लगता है कि उससे पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी डर गए हैं? जी हां, चुनाव परिणाम से पहले ही दोनों एक साथ जनता और मतगणना अधिकारियों से आग्रह करते हुए नजर आए। जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार बनने का दावा करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
‘अधिकारियों से आग्रह है’…- तेजस्वी और मुकेश सहनी
राजद प्रमुख और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव और VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘राज्य में जितने भी अधिकारी है, उनसे आग्रह करता हूं कि आपने संविधान की रक्षा की शपथ ली है, इसलिए मतगणना के दौरान निष्पक्ष चुनाव करवाने और लोकतंत्र को बचाए। आगे कहते है कि ‘आपने संकल्प लिया है उसके तहत काम करें।
‘महागठबंधन सरकार बनाएगी’-मुकेश सहनी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश सहनी ने सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि ‘महागठबंधन 200 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी।’ आगे वो कहते है कि ‘बिहार में बदलाव के लिए मतदान हुआ है। राज्य के युवा को बदलाव चाहिए’। अब तो यह मालूम चलेगा कि बिहार की कुर्सी पर कौन काबिज करता है और कौन नहीं।
Exit Poll में एनडीए को बढ़त
कई Exit Poll ने महागठबंधन की टेंशन बढ़ा दी है। कई Exit Poll में नीतीश कुमार वाले NDA को बहुमत मिल रहा है। जैसे-Chanakya Strategies के एग्जिट पोल में एनडीए को 130-138 सीट, तो महागठबंधन को सिर्फ 100-108 सीटें ही आ रही है। इसी तरह अन्य कई एग्जिट पोल में NDA आगे दिखाई दे रहा है। हालांकि, अब आज देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन बिहार की सत्ता संभालता है।
