Jharkhand: आदित्यपुर की सलोनी सिंह बनीं ‘जूनियर मिस इंडिया’, जयपुर में अपनी अदाओं और संस्कृति से जीता दिल

आदित्यपुर/सरायकेला : झारखंड की प्रतिभा ने एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर अपनी चमक बिखेरी है। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर की रहने वाली सलोनी सिंह ने जयपुर (राजस्थान) में आयोजित प्रतिष्ठित ‘जूनियर मिस इंडिया-2026’ का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही सलोनी ने न केवल अपने जिले बल्कि पूरे झारखंड राज्य का नाम देशभर में रोशन किया है।

तीन दिवसीय कड़ी प्रतियोगिता और शानदार सफर

जयपुर में इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 6 जनवरी को हुआ था। सलोनी ने प्रतियोगिता के हर राउंड में अपनी आत्मविश्वास भरी प्रस्तुति से जजों को प्रभावित किया।7 जनवरी (नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड) में सलोनी ने ‘टेंपल ऑफ इंडिया’ थीम पर आधारित वेशभूषा धारण की। इसके माध्यम से उन्होंने भारत की समृद्ध संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत को इतने प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।8 जनवरी (ग्रैंड फिनाले) को कड़े मुकाबले के बीच सलोनी ने फाइनल में जगह बनाई। फिनाले में उनके उत्कृष्ट रैंप वॉक और शालीनता को देखते हुए उन्हें “मिस बेस्ट रैंप वॉक विनर-2026” के विशेष खिताब से भी नवाजा गया।

आध्यात्मिक विरासत को दी वैश्विक पहचान

सलोनी की सबसे बड़ी खासियत उनका अपनी जड़ों से जुड़ाव रहा। उन्होंने नेशनल राउंड में भारतीय मंदिरों की महत्ता को जिस तरह से रैंप पर प्रदर्शित किया, उसकी चर्चा पूरे जयपुर में रही। जजों ने उनकी रचनात्मकता और मंच पर उनकी गरिमामयी उपस्थिति की जमकर सराहना की।

क्षेत्र में खुशी की लहर

सलोनी की इस शानदार कामयाबी की खबर मिलते ही आदित्यपुर और सरायकेला-खरसावां के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने इसे झारखंड के लिए एक बड़ा गौरव बताया है। सलोनी के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

भविष्य के लिए नई उम्मीदें

जूनियर मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद सलोनी ने साबित कर दिया है कि अगर लगन और मेहनत हो, तो छोटे शहरों की प्रतिभाएं भी बड़े आसमान छू सकती हैं। सलोनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुओं को दिया है, जिन्होंने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया।

Exit mobile version