Bihar-मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात: फाइनेंस कर्मी से गन प्वाइंट पर ₹17 लाख की लूट, जांच शुरू

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की घटना को अंजाम दिया। अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कपरपुरा रेलवे गुमटी के पास अपाचे बाइक पर सवार बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी से 17 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए।

सिर पर बंदूक रखकर की लूटपाट

पीड़ित कर्मी विक्रम ने बताया कि वह कैश से भरा बैग लेकर रिटेलर को देने जा रहा था। इसी दौरान बाइक से आए बदमाशों ने उन्हें रोका और लूटपाट की।विक्रम ने आपबीती बताते हुए कहा बाइक से आए बदमाशों ने मेरे सिर पर गन रखी और बैग मांगने लगे। जब मैंने मना किया तो उसके साथी ने ‘मार दो’ कहा। जिसके बाद मैं डर गया, और कैश से भरा बैग दे दिया।अपराधी 17 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए।

पुलिस कर रही है गहन जाँच

घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी।SDPO पश्चिमी-1 सुचित्रा कुमारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया “फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 17 लाख रुपये की लूट की घटना सामने आई है। पुलिस मामले की गहनता से जाँच-पड़ताल कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।”पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। साथ ही, पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम बिना सुरक्षा के क्यों ले जाई जा रही थी और इसकी सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी गई थी। अपराधियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version