Virginity Certificate Case: 7वीं क्लास की बच्ची से मदरसे ने मांगा था ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’, मौलाना गिरफ़्तार

मुरादाबाद के एक मदरसे में 7वीं क्लास की बच्ची से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मदरसे के एडमिशन सेल इंचार्ज को गिरफ्तार कर लिया है।

Virginity Certificate Case: यूपी के मुरादाबाद से एक शर्मनाक मामला सामने आया हैं, जहां 7वीं क्लास की बच्ची से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट गया। इतना ही नहीं जब बच्ची का वर्जिनिटी सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया तो मदरसे से निकाल दिया। पीड़ित परिवार ने वीडियो जारी कर इंसाफ की मांग की। इसी मामले को लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मदसरे के एडमिशन सेल इंचार्ज को गिरफ्तार कर लिया है।

मदरसे मैनेजमेंट ने बच्ची का करवाया मेडिकल टेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने वीडियो जारी कर इस मामले की जानकारी दी। जिसमें कहा गया कि, उनकी बेटी का एडमिशन जामिया असानुल बनात गर्ल कॉलेज में हुआ था। लेकिन जब बेटी के पिता ने उसे मदरसे में छोड़ने की कोशिश की, तो मदरसे के मैनेजमेंट ने बेटी का मेडिकल टेस्ट कराने की मांग की। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मदरसे के प्रबंधन ने उनकी बेटी के चरित्र पर सवाल उठाए।

मदरसे का एडमिशन इंचार्ज शाहजहां गिरफ़्तार

पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मदरसे के एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। शिक्षा विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। विभाग के अधिकारी मदरसे के प्रबंधन से पूछताछ कर रहे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।

मुरादाबाद मदरसा विवाद एक शर्मनाक मामला है जिसमें एक छात्रा के साथ बदसलूकी की गई। पुलिस और शिक्षा विभाग को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही, मदरसों में शिक्षा के नाम पर होने वाले शोषण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

Exit mobile version