Punjab: गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, ट्रेन के जलने का भयावह वीडियो आया सामने…
पंजाब के सिरहिंद से शनिवार सुबह बड़ी खबर आई. अमृतसर से साहर्सा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में सिरहिंद रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई. आग अंबाला से सिर्फ आधा किलोमीटर पहले लगी और ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया जब एक डिब्बे से धुआं उठता देखा गया. फायरब्रिगेड ने तुरंत आग को काबू में कर लिया. सिरहिंद GRP SHO रतन लाल के अनुसार, सभी यात्रियों को समय रहते निकाल लिया गया, इसलिए किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. इस घटना में तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए और आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. आग लगने की घटना का वीडियो सामने आया है।
आग लगने की खबर से ट्रेन में बैठे लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई. आग सुबह करीब साढ़े सात बजे उस समय लगी जब ट्रेन (संख्या 12204) अपने गंतव्य की ओर जा रही थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के एक एसी कोच में धुआं निकलता दिखाई देने पर यात्रियों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को तुरंत बुलाया गया।