Jamshedpur News : झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन शुक्रवार को घाटशिला उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन भी शुक्रवार को ही नामांकन करने वाले हैं.
दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में नामांकन जनसभा को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे संबोधित
पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में भरेंगे चुनावी जोश
Jamshedpur News :
झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन शुक्रवार को घाटशिला उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन भी शुक्रवार को ही नामांकन करने वाले हैं. दोनों पार्टियां में अपने-अपने नामांकन सभा में ताकत दिखाने की होड़ है. झामुमो द्वारा चुनावी प्रपत्र दाखिल से पूर्व घाटशिला के सर्कस मैदान में नामांकन सभा का आयोजन होगा. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पार्टी प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार की दोपहर 1:15 बजे हेलीकॉप्टर से घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां वे नामांकन सभा को संबोधित करेंगे. 1:40 बजे घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के साथ पर्चा दाखिल करने के लिए जायेंगे. दोपहर 2:50 बजे हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो जायेंगे. नामांकन सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी सह गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन भी आयेंगी. इसके साथ ही कोल्हान के सभी मंत्री व विधायक भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचेंगे. झामुमो के केंद्रीय कमेटी के सदस्य, जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी, पंचायत कमेटी समेत महागठबंधन के सभी सहयोगी दल के नेता व कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे.
