रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के नए एपिसोड का प्रोमो काफी वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया गया है कि रुबीना दिलैक को एक टास्क मिलता है कि सेट पर आए दर्शकों में से किसी को अपने बाल कटवाने के लिए मनाना पड़ता है। लेकिन जब एक महिला मान जाती हैं तो वह कैंसर पेशेंट्स के लिए अपने बाल दान कर रही है, बताती है। ये सुनकर सेट पर सन्नाटा छा जाता है, कैंसर सर्वाइवर्स सोनाली और हिना एक दूसरे को गले लगाकर रोने लगती हैं।
‘पति पत्नी और पंगा’ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो गया है। इसमें रुबीना दिलैक को एक खास टास्क दिया जाता है, जिसमें दर्शकों में से किसी महिला को अपने बाल दान करने के लिए राजी करना होता है।
सेट पर मौजूद दर्शकों में से रुबीना एक औरत को मना लेती हैं, और जब वह बाल कटवाने के लिए आगे आती हैं, तो बताती हैं कि वह ये कदम कैंसर पेशेंट्स के लिए उठा रही हैं।
हिना खान यह सुनकर खुद को रोक नहीं पातीं। महिला को जोर से गले लगा लेती हैं और कहती हैं, ‘ऐसा करने के लिए शुक्रिया। आपको नहीं पता, इस छोटे से कदम से किसी को कितनी बड़ी खुशी मिलती है।’
इसके बाद हिना सेट पर सभी को बताती हैं कि हर दिन वह विग पहनती हैं, ये भी किसी के बाल की हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे सेट पर आज इस टास्क में दान दिया गया।
हिना के बाद सोनाली भी काफी भावुक हो जाती हैं। बाल दान देने वाली महिला से वह कहती हैं, ‘आप जितनी बाहर से खूबसूरत हैं, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत आपका दिल है।’
इस सीन के दौरान सेट पर सन्नाटा छाया होता है फिर तालियों की गूंज आने लगती है। हिना और सोनाली एक दूसरे को गले लगाकर रोने लगती हैं।
बता दें, शो ‘पति पत्नी और पंगा’ ने इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाई है। अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी वाला एपिसोड भी दर्शकों को खूब पसंद आया है।
