Bihar Purnia Accident news: बिहार के पूर्णिया से एक दुखद हादसे की खबर आ रही है। यहां दशहरा मेला देखकर लौट रहे पांच युवक वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गए। ट 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। रेलवे ट्रैक पार करते समय से दर्दनाक हादसा हुआ है।
कैसे हुआ हादसा?
घटना कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर कसबा गुमटी के पास हुई। कस्बे के रेलवे बूथ के पास शुक्रवार (3 अक्टूबर) सुबह करीब 5:00 बजे वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 4 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 18 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। इस हादसे में एक और शख्स घायल है। घायलों को जीएमसी भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। रेलवे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वंदे भारत ट्रेन जोगबनी से पाटलिपुत्र जाती है। ट्रेन सुबह करीब बजे कस्बे के पास से गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे। तभी वो तेज रफ्तार वंदे भारत ट्रेन के चपेट में आ गए। हादसे में तीन लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई
