NewsUncategorizedUP INFACT

ये सरकार दंगाइयों से नाक रगड़वाकर पर्व और त्योहार पर सुरक्षा बनाए रखती है- CM योगी ने सपा पर साधा निशाना

CM Yogi in Jalaun: उन्होंने आगे कहा, “वे भूल चुके हैं कि सरकार बदल चुकी है। भाजपा की डबल इंजन सरकार है, ये सरकार दंगाइयों के सामने नाक नहीं रगड़ती बल्कि दंगाइयों को नाक रगड़वा कर के पर्व और त्योहार के उत्साह को सुरक्षा और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का काम करती है।”

CM Yogi in Jalaun: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के जालौन जनपद के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने करीब 1,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत की अनेक लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही, उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व चेक भी वितरित किए। इस मौके पर सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में पूर्व की अखिलेश सरकार(सपा सरकार) को निशाने पर लिया और यूपी में खासकर के पर्व-त्योहार के दौरान हिंसा की कोशिश करने वाले, दंगा करने वाले और अपराध को करने की दुस्साहस करने वालों को सीधा मैसेज भी दिया।

जिस गाड़ी में सपा का झंडा, देखो होगा कोई सपा का गुंडा

भगवान वेदव्यास की पावन स्थली जनपद जालौन में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी और पूर्व की अखिलेश सरकार पर निशाना साधा। सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा – पूरे प्रदेश के अंदर और देश के अंदर लोगों के मन में एक धारणा है। दो प्रकार की धारणा हैं, जो 2017 के पहले (अखिलेश सरकार) भी लोग बोलते थे। लोगों के मन में होता था कि देख सपाई, बिटिया घबराई…। ये बात उस समय भी चलती थी। और लोग यह भी कहते थे कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा, देखो होगा कोई सपा का गुंडा…। 2017 के पहले भी ये बाते चलती थीं। यानी गुंडे और अपराधियों का पेशेवर माफियाओं का जमावड़ा।”

सीएम योगी ने आगे लोगों से कहा- आज समाजवादी पार्टी गुंडे और अपराधियों का एक जमावड़ा मात्र बनकर रह गई है।

दंगाइयों से नाक रगड़वाकर पर्व और त्योहार पर सुरक्षा बनाए रखती है – सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि जब अच्छी सरकार आती है तो अच्छी सरकार विकास भी लेकर आती है। रोजगार भी लेकर आती है। सुरक्षा भी प्रदान करती है।

सीएम योगी ने कहा – 2017 के पहले चाचा-भतीजे की जोड़ी वसूली के लिए निकल पड़ती थी। प्रदेश में पर्व और त्योहार चल रहे हैं। आप लोगों ने देखा होगा कि कुछ लोगों को गलतफहमी हो जाती है। गलतफहमी के रूप में उनको यह लगा कि जैसे सपा की सरकार के समय उनके द्वारा उत्सव के पहले और किसी भी पर्व और त्योहार के पहले दंगा कर दिया जाता था। हिंदूओं के पर्व और उत्सव में पानी फेरने का काम होता था।

उन्होंने आगे कहा, “यही कार्य डबल इंजन की सरकार में करेंगे, लेकिन वे भूल चुके हैं कि सरकार बदल चुकी है। भाजपा की डबल इंजन सरकार है, ये सरकार दंगाइयों के सामने नाक नहीं रगड़ती बल्कि दंगाइयों को नाक रगड़वा कर के पर्व और त्योहार के उत्साह को सुरक्षा और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का काम करती है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button