Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: चाईबासा बार परिसर में अधिवक्ताओं को मिला स्टेट बार काउंसिल का ID कार्ड, अनिल महतो ने कहा- ‘यह पहचान जरूरी’

चाईबासा। झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार महतो ने बुधवार को चाईबासा बार परिसर में अधिवक्ताओं के बीच स्टेट बार काउंसिल द्वारा निर्गत आईडी कार्ड का वितरण किया।इस अवसर पर अनिल महतो ने कहा कि स्टेट बार काउंसिल ने यह आईडी कार्ड इसलिए जारी किए हैं ताकि हर अधिवक्ता की एक अलग अपनी पहचान स्थापित हो सके। उन्होंने इस पहचान पत्र को प्रदान करने के लिए स्टेट बार काउंसिल की सराहना की और उसे बधाई भी दी।यह आईडी कार्ड अधिवक्ताओं को उनकी पेशेवर पहचान को मजबूत करने और बार परिसर के भीतर तथा बाहर उनकी प्रामाणिकता सुनिश्चित करने में मदद करेगा।

ये अधिवक्ता रहे मौजूद

आईडी कार्ड वितरण के इस कार्यक्रम में चाईबासा बार एसोसिएशन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य अधिवक्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज कुमार, सतीश चंद्र महतो, दामोदर विश्वकर्मा, किशोर महतो, गौरांग महतो, राकेश पांडे, कृष्णा महतो, आनंद वर्धन प्रसाद, राजा राम गुप्ता, महेश निषाद, अनीश अहमद, शरण पान, नीम चंद्र राम के अलावा बड़ी संख्या में अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित थे।अधिवक्ताओं ने स्टेट बार काउंसिल की इस पहल का स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button