जमशेदपुर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के धातुकर्म एवं सामग्री इंजीनियरिंग विभाग का बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय वार्षिक तकनीकी महोत्सव ‘टेक्निका-2026’ शुक्रवार को शुरू हो गया। ‘सोसाइटी फॉर मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स’ द्वारा आयोजित इस मेगा इवेंट में देश भर के उभरते इंजीनियरों का जमावड़ा लगा है।
क्लीन एनर्जी और ग्रीन टेक्नोलॉजी पर मंथन
महोत्सव का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अतनु रंजन पाल (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर-प्रोसेस, टाटा स्टील) और विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय कुमार (मुख्य वैज्ञानिक, सीएसआईआर) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनआईटी के निदेशक डॉ. गौतम सूत्रधार ने की।मुख्य अतिथि डॉ. अतनु रंजन पाल ने इस्पात उद्योग के भविष्य पर चर्चा करते हुए कहा कि आने वाला समय ‘क्लीन एनर्जी’ समाधानों का है। उन्होंने छात्रों को प्रोसेस रिसर्च में नवाचार करने और वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया।विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय कुमार, जो सेरामिक इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ हैं, ने ‘ग्रीन टेक्नोलॉजी’ के महत्व को समझाया। उन्होंने धातु निष्कर्षण और ई-वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में नए अनुसंधानों की आवश्यकता पर जोर देते हुए बताया कि कैसे टिकाऊ सामग्री भविष्य की नींव बनेगी।
स्मारिका का विमोचन और गौरवशाली उपस्थिति
उद्घाटन समारोह के दौरान ‘टेक्निका-2026 स्मारिका’ का विमोचन किया गया, जिसमें विभाग की उपलब्धियों और तकनीकी लेखों का संग्रह है। इस अवसर पर एनआईटी के उप-निदेशक डॉ. राम विनय शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार और एसएमईएस के संयोजक डॉ. अरविंद गली भी मंच पर उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी कौशल के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान विकसित करने का संदेश दिया।
तीन दिनों तक चलेगा प्रतियोगिताओं का दौर
तीन दिवसीय इस महोत्सव में क्विज, रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन, मॉडल मेकिंग और रोबोटिक्स जैसी कई रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसमें विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र अपनी तकनीकी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
