टाटानगर स्टेशन का वीआईपी लाइन बंद होने पर विवाद: आजसू ने जताया विरोध, डीआरएम पर ‘अमानवीय’ कार्य का आरोप

जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) द्वारा वीआईपी लाइन को पूरी तरह से बंद किए जाने के विरोध में आजसू पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को पार्टी नेताओं ने डीआरएम पर ‘अमानवीय कार्य’ करने का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और स्टेशन निदेशक को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने जताया कड़ा विरोध
राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और आजसू के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी समर्थक नारेबाजी करते हुए टाटानगर स्टेशन पहुँचे। उन्होंने स्टेशन निदेशक सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपकर बंद की गई वीआईपी लाइन को तत्काल प्रभाव से फिर से खोलने की मांग की।नेताओं ने आरोप लगाया कि वीआईपी लाइन को बंद करना एक मनमाना फैसला है, जो आम यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रहा है।
ड्रॉपिंग लाइन पर बढ़ा दबाव और वसूली का आरोप
आजसू नेताओं ने स्टेशन निदेशक से मुलाकात के दौरान अपनी मुख्य चिंताएँ व्यक्त की जिसमे वीआईपी लाइन बंद होने के कारण, स्टेशन के ड्रॉपिंग लाइन में यात्रियों के वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वीआईपी गाड़ियां और अन्य प्रमुख वाहन अब ड्रॉपिंग लाइन में खड़े होते हैं, जिसके चलते आम लोगों को अपने दो-पहिया या चार-पहिया वाहन लेकर कई मिनटों तक रुकना पड़ता है।नेताओं ने आरोप लगाया कि ड्रॉपिंग लाइन में अनावश्यक रूप से रुकने के एवज में पार्किंग ठेकेदार मनमाना शुल्क वसूलते हैं, जिससे यात्रियों को वित्तीय नुकसान हो रहा है।आजसू नेताओं ने दृढ़ता से कहा कि रेलवे को आम लोगों की आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वीआईपी लाइन को जल्द से जल्द खोलना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आजसू पार्टी इस मुद्दे पर अपना विरोध जारी रखेगी।



