Jharkhand: चोरी, छीनतई और नशाखोरी से शहरवासी त्रस्त,जेडीयू ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

जमशेदपुर: जमशेदपुर में पिछले कुछ समय से कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी, राहजनी (छीनतई), अड्डेबाजी और नशाखोरी की घटनाओं में आई अचानक बढ़ोतरी ने आम नागरिकों, व्यापारियों और महिलाओं के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग तेज कर दी है।
अंधेरा होते ही ‘असामाजिक तत्वों’ का कब्जा
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के कई आवासीय क्षेत्रों और बाजारों में शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। चौक-चौराहों और गलियों में खुलेआम नशाखोरी हो रही है। नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराधी अब छोटे-छोटे समूहों में सक्रिय हैं, जो राह चलती महिलाओं से चेन छीनने और बंद दुकानों व घरों में चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
संवेदनशील इलाकों में घर से निकलना हुआ मुश्किल
हालत यह है कि शहर के कई संवेदनशील क्षेत्रों में लोग शाम के बाद बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। नशाखोरों द्वारा महिलाओं के साथ बदसलूकी और व्यापारियों से रंगदारी की धमकियों ने सामाजिक शांति को भंग कर दिया है। अपराधियों के बुलंद हौसलों ने पुलिस की गश्त और ‘क्विक रिस्पांस’ पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जेडीयू और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन के समक्ष रखी मांग
जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर निम्नलिखित पांच बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। शहर के अपराध-प्रभावित क्षेत्रों में पीसीआर वैन और बाइक सवार पुलिस बल की गश्त रात के समय बढ़ाई जाए।अवैध शराब और नशीली दवाओं के ठिकानों पर नियमित छापेमारी हो और नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेजा जाए। प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय कर उनकी 24 घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो। पार्कों और सुनसान सड़कों पर शाम के समय जमने वाली संदिग्ध भीड़ और ‘अड्डेबाजी’ को पुलिस सख्ती से हटाए।पीड़ित की शिकायत पर थानों में तुरंत एफआईआर दर्ज हो और अपराधियों की धरपकड़ के लिए समय सीमा तय की जाए।
शांति बनाए रखने की अपील
शहरवासियों ने प्रशासन से मार्मिक अपील की है कि जमशेदपुर, जो अपनी शांति और सौहार्द के लिए जाना जाता है, उसे अपराधियों के हवाले न होने दिया जाए। यदि समय रहते इन गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो आने वाले दिनों में यह अराजकता और भी भयावह रूप ले सकती है।



