जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार तड़के रेलवे सुरक्षा बल की उड़नदस्ता टीम ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरपीएफ ने सुनियोजित तरीके से की जा रही गांजा तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसे बिहार ले जाने की योजना थी।
3.50 लाख का गांजा बरामद
चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी. शंकर कुट्टी के विशेष निर्देश पर चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान यह सफलता मिली।तस्करों के पास से कुल 6.08 किलो अवैध गांजा मिला है।अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय बाजार में बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है।
ओडिशा के तुसरा से चंपारण वाया टाटानगर
प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया है।तस्करों ने ओडिशा के तुसरा से गांजा खरीदा था। वे ट्रेन संख्या 18006 समलेश्वरी एक्सप्रेस के जरिए टाटानगर पहुँचे थे।टाटानगर से वे पटना जाने वाली ट्रेन पकड़ने की फिराक में थे। उनकी योजना इस खेप को बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में ऊंचे दामों पर बेचने की थी।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
पकड़े गए दोनों आरोपी पेशेवर तस्कर प्रतीत होते हैं। इनकी पहचान शर्मा यादव और सत्यनारायण साहनी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रूपही टांड क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। आरपीएफ की टीम अब इनके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड और इस सिंडिकेट के मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है।
NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
आरपीएफ ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को बरामद माल के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल थाना टाटानगर को सौंप दिया है। पुलिस ने इनके खिलाफ (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
