चाकुलिया: चाकुलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर शनिवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। घाटशिला कॉलेज की एक छात्रा, चलती ट्रेन से कूदने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा की पहचान चाकुलिया प्रखंड के लोहामालिया गांव निवासी कविता नायक के रूप में हुई है।
गलत ट्रेन पर सवार होने से हुई घबराहट
जानकारी के अनुसार, कविता नायक (सेमेस्टर-3 की छात्रा) अपनी सहेली पूजा नायक के साथ घाटशिला स्टेशन से अपने घर लौटने के लिए ट्रेन पकड़ रही थी। इसी दौरान अनजाने में दोनों सहेलियाँ डाउन गीतांजलि एक्सप्रेस पर सवार हो गई।चूंकि गीतांजलि एक्सप्रेस का ठहराव चाकुलिया स्टेशन पर नहीं है, इसलिए जैसे ही ट्रेन चाकुलिया स्टेशन से रफ्तार में गुजरने लगी, कविता घबरा गई। स्टेशन पर ट्रेन को न रुकता देख, कविता ने दोपहर करीब 2:00 बजे प्लेटफॉर्म संख्या तीन (पोल संख्या 182/30बी/एन) के पास चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर ट्रैक के पास गिर पड़ी और उसे गंभीर चोटें आईं।
सहेली ने दी परिजनों को सूचना
कविता की सहेली पूजा नायक ट्रेन में ही रह गई। उसने अपनी सहेली को गिरते देख तत्काल फोन के माध्यम से कविता के परिजनों को इस दुर्घटना की जानकारी दी। कविता काफी देर तक ट्रैक के किनारे गंभीर अवस्था में तड़पती रही।
स्थानीय युवकों ने पेश की मानवता की मिसाल
घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय युवक अंकित सिंह और प्रणव पात्र ने तत्परता दिखाई। उन्होंने बिना समय गंवाए घायल छात्रा को एक टेंपो की मदद से चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। युवकों की इस त्वरित कार्रवाई की अस्पताल में सराहना की जा रही है।
अस्पताल में चल रहा है इलाज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर साइबा सोरेन ने घायल छात्रा का प्राथमिक उपचार किया। कविता के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के एसआई करण सोरेन भी अस्पताल पहुँचे और छात्रा की स्थिति का जायजा लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
