Jharkhand: जमशेदपुर के सीतारामडेरा में 19 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या

जमशेदपुर: शहर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छायानगर इलाके से एक दुखद घटना सामने आई है। सोमवार देर शाम दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाली 19 वर्षीय अंजना कुमारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

घर में अकेली थी मां के साथ

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त अंजना के पिता अपनी दुकान पर गए हुए थे। घर में अंजना और उसकी मां ही मौजूद थीं। इसी बीच अंजना अपने कमरे में गई और दुपट्टे के सहारे पंखे से फंदा बनाकर झूल गई। जब काफी देर तक कमरे में कोई हलचल नहीं हुई और परिजनों ने उसे देखा, तो उनके होश उड़ गए।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय सीतारामडेरा थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में युवती को फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं

युवती ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। घटनास्थल से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मृतका के मोबाइल फोन की भी जांच की जा सकती है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

जांच में जुटी पुलिस

सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही समय और अन्य तथ्यों की जानकारी मिल पाएगी।

Exit mobile version