पटना: बिहार के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने के लिए राज्य सरकार अब मिशन मोड में नजर आ रही है। शुक्रवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में आयोजित ‘उद्योग वार्ता’ में देश के 14 प्रमुख उद्यमियों ने हिस्सा लिया और राज्य में निवेश के बड़े प्रस्ताव पेश किए। इस बैठक में न केवल भारी निवेश के प्रस्ताव मिले, बल्कि मुख्य सचिव ने उद्यमियों की समस्याओं का ‘ऑन द स्पॉट’ समाधान भी किया।
इलेक्ट्रॉनिक सिटी से लेकर स्टील प्लांट तक
बैठक के दौरान बिहार को औद्योगिक हब बनाने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई जिसमे वेलांकनी ग्रुप के सलाहकार शशि शेखर ने बिहार में 2000 एकड़ में विस्तृत एक आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थापित करने का भव्य प्रस्ताव दिया।दिवाज स्टील प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहित पटेल ने 150 एकड़ भूमि पर स्टील प्लांट लगाने की इच्छा जताई। ओर्ना 24 के कुंदन सर्राफ ने 24 कैरेट ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 100 एकड़ जमीन की मांग की। वहीं, सवेरा फर्नीचर के सुधीर केशरी ने आधुनिक फर्नीचर प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया। आरा के एंटरप्रेन्योर कुमार प्रशांत ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए ‘फ्लोटिंग हाउस’ (तैरते घर) और जलवायु प्रतिरोधी गांव का मॉडल पेश किया।
“अभी नहीं तो कभी नहीं” के मंत्र पर काम करेगी सरकार
मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार “अभी नहीं तो कभी नहीं” के मूल मंत्र पर काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निवेश को सुगम बनाने के लिए यदि किसी नीति में संशोधन या नई नीति लाने की जरूरत पड़ी, तो सरकार बिना किसी देरी के निर्णय लेगी।विकास में महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी और महिला उद्यमियों को हर संभव मदद मिलेगी।
शिकायतों पर ‘तत्काल’ एक्शन: एक सप्ताह में होगा भुगतान
मुख्य सचिव ने बैठक में केवल प्रस्ताव ही नहीं सुने, बल्कि उद्यमियों की शिकायतों पर कड़े निर्देश भी दिए ।ईएसई इनर्जी के एमडी अनिल कुमार चौरसिया ने कैमूर में एथनॉल प्लांट के पास जर्जर सड़क की शिकायत की। मुख्य सचिव ने तुरंत पथ निर्माण विभाग को कुदरा ब्लॉक की उक्त सड़क को दुरुस्त करने का आदेश दिया।स्टार्टअप निदेशक तान्या राज और फूडम फूड इंडिया के प्रत्यय अमृत द्वारा वित्तीय किस्तों में देरी की शिकायत पर मुख्य सचिव ने उद्योग विभाग को एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर भुगतान सुनिश्चित करने का अल्टीमेटम दिया।
स्किल ट्रेनिंग से युवाओं को मिलेगी नौकरी
स्टार्टअप निदेशक तान्या राज ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर स्किल बेस्ड ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने का प्रस्ताव दिया ताकि बिहार के युवाओं को स्थानीय स्तर पर नौकरी मिल सके। इस पर मुख्य सचिव ने उद्योग विभाग को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित आला अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में उद्योग विभाग के सचिव कुंदन कुमार, उद्योग निदेशक मुकुल कुमार गुप्ता, और ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज सिंह उपस्थित थे। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी प्रस्तावों को समयबद्ध तरीके से जमीन पर उतारें।
