पटना। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और अपने अलग अंदाज़ के लिए मशहूर तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में हार और आरजेडी से निष्कासन के बाद अपनी नई पार्टी जन शक्ति जनता दल बनाने वाले तेजप्रताप यादव अब सियासत से इतर अपने स्टाइल और शौक को लेकर चर्चा में आ गए हैं।तेजप्रताप यादव को हाल ही में पटना की सड़कों पर एक हरे रंग की शानदार स्पोर्ट्स बाइक दौड़ाते हुए देखा गया। खास बात यह रही कि बाइक चलाते वक्त उन्होंने सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हेलमेट भी पहना हुआ था।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, बैकग्राउंड में बजा ‘धूम-धूम’ गाना
तेजप्रताप यादव ने खुद इस बाइक राइड का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में वह पूरे कॉन्फिडेंस और स्टाइल के साथ स्पोर्ट्स बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो की खास बात यह है कि इसके बैकग्राउंड में मशहूर फिल्म ‘धूम’ का ‘धूम-धूम’ गाना बज रहा है, जिसने फैंस का ध्यान और ज्यादा खींच लिया।
तेजप्रताप का कैप्शन बना चर्चा का विषय
वीडियो के साथ तेजप्रताप यादव ने एक भावनात्मक और दार्शनिक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने रफ्तार, जुनून और अनुशासन की बात कही। उन्होंने लिखा पूरी सड़क पर हरा चमक रहा है। हर मोड़ पर धड़कन की गूंज है।स्टाइल सिर्फ यह नहीं है कि मैं कैसी बाइक चला रहा हूं, बल्कि यह है कि आखिर क्यों मैं राइड कर रहा हूं।जुनून रफ्तार को बढ़ाता है, लेकिन निर्णय नियंत्रण रखता है।गति रोमांच पैदा करती है, अनुशासन परिभाषा तय करता है।मैं रोमांच का मजा लेता हूं लेकिन जोखिम का नहीं, क्योंकि सड़क मेरी वापसी की हकदार है।”इस कैप्शन को कई लोग उनके राजनीतिक सफर और निजी सोच से जोड़कर भी देख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं
तेजप्रताप यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं।
सुधांशु यादव ने लिखा, “राइडर तेजू भइया।”
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “सिस्टम हैंग है अब।”
विशाल राज यादव ने लिखा, “ये किस लाइन में आ गए भाई साहब आप।”
वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “ग्रीन बाइक, मोटे टायर… तेजू भइया ऑन फायर।”
राजनीति से अलग अंदाज़, चर्चा में तेजप्रताप
हाल के दिनों में राजनीतिक उतार-चढ़ाव झेल चुके तेजप्रताप यादव का यह अंदाज़ यह दर्शाता है कि वे आलोचनाओं और हार के बावजूद अपने मिज़ाज में बदलाव नहीं लाए हैं। उनके समर्थक जहां इस वीडियो को आत्मविश्वास और आज़ादी की अभिव्यक्ति बता रहे हैं, वहीं आलोचक इसे राजनीति से भटकाव के तौर पर देख रहे हैं।
