NewsUP INFACT

Uttar pradesh: गोरखपुर में सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत से उबाल, शव रखकर ग्रामीणों का 5 घंटे से चक्का जाम

गोरखपुर । यूपी के गोरखपुर जिले में सड़क दुर्घटना में दो शिक्षकों की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने कटसहरा–सोनबरसा मार्ग को पचौरी चौराहे के पास करीब पांच घंटे से जाम कर रखा है। प्रदर्शनकारी दोनों शिक्षकों के शव सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।घटना हरपुर–बुदहट थाना क्षेत्र की है। जाम और प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक जाम नहीं खुल सका है।

जैतपुर–नंदापार मार्ग पर हुआ था हादसा

जानकारी के अनुसार, हरपुर–बुदहट क्षेत्र के पचौरी गांव निवासी दो शिक्षक जैतपुर–नंदापार मार्ग पर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक के साथ-साथ आक्रोश फैल गया।मंगलवार को मृतकों के परिजन और ग्रामीणों ने दोनों शवों को लेकर पचौरी चौराहे पर पहुंचकर मार्ग जाम कर दिया।

आरोपी चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग

प्रदर्शनकारियों ने दुर्घटना के आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी और
मृत शिक्षकों के परिजनों को उचित मुआवजाकी मांग रखी है।जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की मौके पर मौजूद है पर ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उन्हें लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक वे जाम समाप्त नहीं करेंगे।

पांच घंटे से ठप यातायात, वाहनों की लगी लंबी कतार

ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते पचौरी–कटसहरा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। इससे राहगीरों, स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई का आरोप

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं रही। उनका कहना है कि आरोपी चालक अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया,
परिजनों को किसी प्रकार की राहत या मुआवजे की घोषणा नहीं की गई।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की बेलगाम आवाजाही और लापरवाह ड्राइविंग के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कभी ठोस कदम नहीं उठाए।

मौके पर भारी पुलिस बल, प्रशासन अलर्ट

स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी लगातार ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं और जाम हटवाने की कोशिश में जुटे हैं।प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही किसी समाधान पर पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि स्थिति सामान्य हो सके।

इलाके में तनावपूर्ण माहौल

दो शिक्षकों की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। प्रशासन के लिए जाम खुलवाना और हालात को सामान्य करना बड़ी चुनौती बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button