
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रबूपुरा थाना क्षेत्र के नगला हुकुम सिंह गांव में अवैध रूप से बन रही एक तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में चार मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में चल रहा है।
नोएडा एयरपोर्ट अधिसूचित क्षेत्र में चल रहा था अवैध निर्माण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे हुआ, जब यह तीन मंजिला बिल्डिंग, जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई जा रही थी, ढह गई। तीसरी मंजिल के लेंटर की शटरिंग खोलने के दौरान इमारत अचानक गिर गई। लेंटर गिरने से नीचे की दोनों मंजिलें भी ध्वस्त हो गईं।निर्माण कार्य के दौरान वहां मौजूद करीब 10 मजदूर मलबे के नीचे दब गए।NDRF और पुलिस की टीमों ने देर रात तक युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी मजदूरों को बाहर निकाला।
चार मजदूरों की मौत, 3 गंभीर घायल
रेस्क्यू ऑपरेशन में देर रात तक चार मजदूरों के शव बरामद किए गए, जबकि अन्य घायल हैं। हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान जीशान (22), शाकिर (24), कालू उर्फ कामिल (28) और नदीम (22) के रूप में हुई है।तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला ललितपुर के रहने वाले पांच अन्य मजदूर भी उसी इमारत में काम कर रहे थे। उन्हें हल्की चोटें आईं और वे घटना के बाद वहां से चले गए। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है।
भीड़ और निर्माण पर रोक के बावजूद लापरवाही
यह पूरा क्षेत्र नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिसूचित क्षेत्र में आता है, जहां किसी भी प्रकार के नए निर्माण पर रोक है। इसके बावजूद स्थानीय निवासी महावीर सिंह अपने खेत में अवैध तरीके से इस भवन का निर्माण करा रहे थे। राहत कार्य के दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। नाराज परिजनों ने गेट तोड़ने का भी प्रयास किया, जिसे पुलिस ने संभाला।रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि अवैध निर्माण और घोर लापरवाही के इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस हादसे ने एक बार फिर अवैध निर्माण पर स्थानीय प्रशासन की ढिलाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



