Jharkhand: राँची में 70 लाख की ठगी, लोन एजेंट बनकर झांसा देने वाली ‘बंटी-बबली’ जोड़ी गिरफ्तार

रांची । राजधानी राँची में खुद को लोन कंपनी का एजेंट बताकर कारोबारियों को कम ब्याज पर लोन देने का झांसा देकर लाखों रुपये की उगाही करने वाली एक ‘बंटी-बबली’ जोड़ी पर आखिरकार पुलिस का शिकंजा कस गया है। पुलिस ने ठगी की इस हाई-प्रोफाइल जोड़ी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।

कांके में 70 लाख की ठगी का मामला

दरअसल, कांके थाना क्षेत्र में हाल ही में 70 लाख रुपये की ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया था। पुलिस के पास शिकायत दर्ज होने के बाद जब जाँच शुरू हुई तो दो नाम निकलकर सामने आए: शिवाजी पाटिल और एंजेला कुजूर। ये दोनों पति-पत्नी हैं और मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं, लेकिन हाल के दिनों में राँची में सक्रिय होकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे।

ओडिशा में भी 42 लाख की ठगी में थे फरार

इस मामले में राँची के ग्रामीण एसपी पारास राणा ने बताया कि दोनों आरोपी ओडिशा में भी एक 42 लाख रुपये की ठगी के मामले में फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश वहाँ की पुलिस कर रही थी।ग्रामीण एसपी ने बताया जब ओडिशा से मिलता-जुलता ठगी का मामला राँची से सामने आया और जाँच शुरू की गई, तो दोनों की गिरफ्तारी हुई है। दोनों पति-पत्नी हैं और लोगों को झांसा देकर पैसों की उगाही कर रहे थे।

ठगी का तरीका

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के काम करने का तरीका बिल्कुल किसी पेशेवर लोन कंपनी के एजेंट जैसा था। वे ऐसे व्यक्तियों का चयन करते थे जिन्हें लोन की सख्त जरूरत होती थी, खासकर कारोबारियों को निशाना बनाते थे। वे उन्हें झूठे सपने दिखाते थे और दावा करते थे कि वे सबसे कम ब्याज पर और बिना किसी प्रोसेसिंग चार्ज के भारी-भरकम लोन दिलाएँगे।लोन दिलाने का आश्वासन देने के बाद, दोनों विभिन्न बहानों से कुछ पैसों की डिमांड करते थे।इसी तरह, उन्होंने राँची और ओडिशा सहित कई जगहों पर कई लोगों को शिकार बनाया था। राँची में 70 लाख रुपये की ठगी के मामले में वे सलाखों के पीछे पहुँच गए। पुलिस अब इनसे और ठगी के मामलों की जानकारी जुटाने में जुटी है।

Exit mobile version