
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में नेशनल हाईवे-44 पर मंगलवार देर रात एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहाँ बम स्क्वॉड की एक गाड़ी की टक्कर गलत साइड में खड़े एक ट्रक से हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही स्क्वॉड के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है।
चार जवानों की पहचान हुई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि स्क्वॉड के वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के विजुअल्स इसकी भयावहता की गवाही दे रहे हैं। दुर्घटना में जान गंवाने वाले पुलिस के जवानों की पहचान हो गई है जसमे कांस्टेबल प्रद्युम्न दीक्षित,कांस्टेबल अमन कौरव,ड्राइवर परमलाल तोमर,डॉग मास्टर विनोद शर्मा है ।
सभी मृतक मुरैना जिले के रहने वाले थे।
एक जवान गंभीर रूप से घायल, भोपाल रेफर
इस हादसे में कांस्टेबल राजिक चौहान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तुरंत भोपाल रेफर किया गया है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में स्क्वॉड का खोजी कुत्ता सुरक्षित बच गया है।
ड्राइवर ने खो दिया था नियंत्रण
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।मामले की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि बम स्क्वॉड की गाड़ी के ड्राइवर ने संभवतः नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण वह नेशनल हाईवे-44 पर गलत साइड में खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।



