पटना। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान सेवाएं लगातार सातवें दिन भी बुरी तरह प्रभावित रहीं, जिससे हवाई यात्रियों की मुश्किलें चरम पर हैं। सोमवार को अकेले पटना आने-जाने वाली 18 उड़ानें और दरभंगा की दो उड़ानों समेत देशभर में 500 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं।
बिहार में भारी असर: 172 उड़ानें रद्द
पिछले सात दिनों में इंडिगो संकट के चलते बिहार के चार प्रमुख हवाई अड्डों (पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया) से आने-जाने वाली कुल 172 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। इसमें सबसे अधिक प्रभावित पटना एयरपोर्ट हुआ, जहाँ से आने-जाने वाले 146 विमान शामिल हैं।विमानन कंपनी ने यात्रियों को अब तक ₹827 करोड़ रुपये का रिफंड कर अपना पल्ला झाड़ लिया है। विमान रद्द होने का खामियाजा यात्रियों को कई तरह से भुगतना पड़ा। कई यात्रियों के जरूरी काम छूट गए। बड़ी मुश्किल से कुछ यात्री सामान्य से पाँच-छह गुना ज्यादा किराया देकर दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु जैसे गंतव्यों तक पहुँच पाए।
मंगलवार को भी जारी रहेगा संकट
मंगलवार को भी इंडिगो की उड़ान सेवाएं बड़े पैमाने पर प्रभावित रहने वाली हैं। अकेले पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 24 जोड़ी विमान (कुल 48 उड़ानें) रद्द रहेंगे।जिन यात्रियों की फ्लाइट रद्द हुई है, उन्हें गंतव्य तक जाने के लिए दूसरी एयरलाइंस में किराये के रूप में मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है। इंडिगो ने अपने काउंटर से नया टिकट जारी करना बंद कर दिया है, और केवल पहले से टिकट ले चुके यात्रियों के टिकट को कैंसिल या री-शेड्यूल किया जा रहा है।पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के टिकट काउंटर से भी अगले तीन दिनों तक किसी भी शहर जाने का टिकट उपलब्ध नहीं है। मुंबई से दरभंगा आने और जाने वाली इंडिगो की उड़ान भी सोमवार को रद्द रही।
पूर्णिया से दिल्ली की फ्लाइट फिर रद्द
पूर्णिया एयरपोर्ट पर सोमवार को पाँच दिनों के बाद सभी 10 विमानों का परिचालन हुआ, जिससे हवाई यात्रियों ने राहत की साँस ली। हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता की फ्लाइटें समय पर आईं और गईं।हालांकि, यह खुशी तब काफूर हो गई, जब यह जानकारी मिली कि मंगलवार को पूर्णिया से दिल्ली की फ्लाइट 6E-(6559/6560) कैंसल कर दी गई है। इससे पहले भी ‘ऑपरेशनल रीजन’ का हवाला देते हुए दिल्ली की फ्लाइट तीन दिनों तक कैंसल कर दी गई थी। पूर्णिया से दिल्ली की फ्लाइट का रद्द होना यह दर्शाता है कि विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ान सेवाएं मंगलवार को भी बड़े पैमाने पर प्रभावित रहने वाली हैं।
