Raid 3: अजय देवगन की ‘रेड 3’ पर आया नया अपडेट, कब शुरू होगा प्री-प्रोडक्शन?

Raid 3 Update: अजय देवगन की फिल्म रेड के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं। अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रेड 3’ पर नया अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं क्या है नया अपडेट?
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म रेड के दो पार्ट्स दर्शकों को काफी पसंद आए हैं। अब फैंस लंबे समय से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब ‘रेड 3’ को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है। इस अपकमिंग फिल्म को लेकर दर्शक और फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जल्द शुरू किया जाएगा।

क्या होगी ‘रेड 3’ की कहानी?
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रेड 3’ से जुड़ी जानकारियों को काफी सीक्रेट रखा जा रहा है। सूत्र ने बताया है कि इस बार फिल्म का स्केल पहले पार्ट से काफी बड़ा होने वाला और कहानी भी काफी जटिल और नाटकी बनाई जा रही है। राजकुमार गुप्ता एक बार फिर इस फिल्म के सिक्वल को डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही टीम पिछले कई हफ्तों से स्क्रिप्ट पर चुपचाप काम कर रही है।

अजय देवगन के किरदार के सामने होंगी नई चुनौतियां
सूत्रों का कहना है कि ‘रेड 3’ में अजय देवगन के एक ऐसे स्ट्रगल का सामना करेंगे जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं किया था। फिल्म में उनका किरदार इंकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक पहले से ज्यादा मुश्किल और खतरनाक हालातों से जूझता हुआ दिखाया जाएगा। कहानी में इस बार इन्वेस्टिगेशन और ड्रमैटिक टेंशन को और तीखा किया जा रहा है। इस बार एक्टर के लीड रोल में काफी चुनौतियां देखने को मिलेंगी।

कब शुरू हो सकता है प्री-प्रोडक्शन?
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का प्री-प्रोडक्शन 2026 के मिड तक शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता स्क्रीनप्ले को इस तरह तैयार कर रहे हैं कि फिल्म की रियलिस्टिक टोन और प्रामाणिकता बनी रहे। टीम चाहती है कि दर्शकों को इस बार भी वही इंटेंसिटी और मजबूती महसूस हो जो रेड फ्रेंचाइज की पहचान रही है। अब आने वाले दिनों में फिल्म को लेकर बाकी की जानकारी भी सामने आ सकती हैं। हालांकि अभी मेकर्स ने ‘रेड 3’ को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Exit mobile version