क्या वाकई Saiyaara को-स्टार अनीत पड्डा को डेट कर रहे अहान पांडे? किया बड़ा खुलासा

Ahaan Panday-Aneet Padda: इस साल बॉलीवुड को एक नई फ्रेश जोड़ी मिली। ये जोड़ी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ की जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा की जिनके डेटिंग रूमर्स महीनों से सुनने को मिल रहे हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री की बदौलत ही फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही। तबसे ही दोनों का नाम जुड़ना शुरू हो गया।
अब अहान पांडे ने जीक्यू इंडिया को दिए इंटरव्यू में अनीत पड्डा संग अपने रिलेशनशिप रूमर्स का सच बताया है। उन्होंने अनीत को अपनी ‘बेस्ट फ्रेंड’ बताया है।अहान ने कहा- ‘अनीत मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। पूरा इंटरनेट सोचता है कि हम साथ हैं, लेकिन हम साथ नहीं हैं। केमिस्ट्री हमेशा रोमांटिक नहीं होती, यह कंफर्ट, सुरक्षा और नजर आने के बारे में होती है’।अहान ने आगे कहा कि ‘हम दोनों ने

एक-दूसरे को यह एहसास दिलाया है। भले ही वह मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है, फिर भी अनीत जैसा मेरा रिश्ता, किसी और के साथ नहीं हो सकता’।अहान पांडे ने कहा कि “सैयारा से पहले, हम दोनों को पाउलो कोएल्हो का यह कोट बहुत पसंद था: ‘सपने के सच होने की संभावना ही जिंदगी को दिलचस्प बनाती है।’ हमने साथ मिलकर यह सपना देखा था जो सच हो गया”।अहान ने कहा कि अनीत के साथ उनका रिश्ता काफी स्पेशल है। आगे एक्टर ने अपना रिलेशनशिप स्टेटस भी रिवील कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो सिंगल हैं।

Exit mobile version