Breaking-छत्तीसगढ़-आंध्र सीमा पर सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: भीषण मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, हिडमा के मारे जाने की चर्चाएं तेज

MP:छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। आंध्र प्रदेश से सटी सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए भीषण मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। ऑपरेशन अब भी जारी है और मौके पर रुक-रुककर गोलीबारी होने की खबरें मिल रही हैं।

हिडमा और उसकी पत्नी के मारे जाने की खबर, आधिकारिक पुष्टि बाकी

सूत्रों का दावा है कि मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली कमांडर मादवी हिडमा और उसकी पत्नी राजे भी मारे गए हैं। हालांकि, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।हिडमा पीएलजीए बटालियन-1 का प्रमुख था और देश का सबसे खतरनाक नक्सली कमांडर माना जाता था। उसके सिर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।

हिडमा रहा है कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड

सूत्रों ने बताया कि मारा गया माओवादी नेता हिडमा कई बड़े नक्सली हमलों का मुख्य आरोपी रहा है, जिनमें शामिल हैं—दंतेवाड़ा हमला (2010),झीरम घाटी कांड (2013),सुकमा-बीजापुर हमला (2021)।इसके अलावा हिडमा पर कम से कम 26 बड़े हमलों में शामिल होने का आरोप है।

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर चला ऑपरेशन

एर्राबोर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों की सक्रियता की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी के दौरान ही नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई में छह नक्सली ढेर हो गए। इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और पूरे क्षेत्र की कॉम्बिंग जारी है।

Exit mobile version