कानपुर के बिल्हौर में एक युवती ने छेड़छाड़ से तंग आकर युवक की जीभ काट दी.

बिल्हौर थानाक्षेत्र के एक गांव में खेत पर गई युवती से छेड़छाड़ करने पर युवती ने युवक की दांतों से जीभ काट दी। जानकारी पर स्वजन घायल युवक को जीभ के कटे हुए टुकड़े के साथ उपचार के लिए सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। वहीं घायल युवक के स्वजन ने युवती के भाइयों पर चाकू से जीभ काटने का आरोप लगाया।

पुलिस के मुताबिक एक गांव निवासी 35 वर्षीय युवक का गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। शादी तय होने चलते युवती ने युवक से मिलना बंद कर दिया था। सोमवार दोपहर युवती खेतों की ओर गई थी। इस दौरान पीछे से युवक भी वहां पहुंच गया। युवक युवती से जबरन लपटाझपटी व छेड़छाड़ करने लगा।

इस दौरान युवती ने युवक की दांतों से जीभ काट दी। जीभ कटने से युवक घायल हो गया। उधर से गुजरे ग्रामीणों ने युवक को कराहते हुए लहूलुहान देखकर स्वजन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन घायल युवक और अलग कटा जीभ का टुकड़ा सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने घायल युवक को कानपुर रेफर कर दिया।

उधर, घायल युवक की पत्नी ने बताया कि दोपहर को पति दाढ़ी बनवाने की बात कहकर घर से गए थे। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते युवती के भाइयों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पति की चाकू से जीभ काट दी।

इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि युवक का गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी तय होने के बाद से युवती युवक से नहीं मिल रही थी। सोमवार दोपहर युवती खेत की ओर गई थी। इस दौरान युवक भी वहां पहुंच गया और जबरन छेड़छाड़ करने लगा।

इस दौरान युवती ने दांतों से जीभ काट दी।अब स्वजन युवती के भाइयों पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version