Jharkhand Weather : झारखंड में होगी बारिश, छठ से पहले बदलेगा मौसम, आया मौसम विभाग का अलर्ट

Jharkhand Weather : छठ से पहले झारखंड के मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. जानें मौसम विभाग की ओर से क्या दी गई जानकारी.

Jharkhand Weather : दीपावली और छठ पर्व के दौरान राज्य के कई इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कुछ क्षेत्रों में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 20 अक्तूबर को झारखंड के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 21 से 23 अक्तूबर तक कई जिलों में सुबह के समय कोहरा और धुंध छाये रहने की संभावना है, हालांकि थोड़ी देर बाद मौसम साफ हो जायेगा. अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में बताया है कि अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती हवा स्थित है. इसके प्रभाव से 24 अक्तूबर को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र (लो प्रेशर) बनने की पूरी संभावना है. यह पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ सकता है और तीव्र हो सकता है. 25 अक्तूबर के बाद इसका असर झारखंड के कई जिलों पर पड़ सकता है. इससे छठ पर्व के आसपास मौसम में बदलाव हो सकता है और कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है. इससे ठंड बढ़ सकती है.

Exit mobile version