Arshdeep Singh: अर्शदीप ने बताया, “मेरे पिता और कोच ने मुझसे कहा था कि जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करोगे उतना ही ज्यादा इस चीज में आप मास्टर बनते जाओगे।”
Arshdeep Singh: भारत के तेज गेंदबाज और खासकर टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले बॉलर अर्शदीप सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने यह खुलासा अपनी यॉर्कर गेंदबाजी की कला सीखने को लेकर किया है। यहां बता दें कि अर्शदीप सिंह भारत की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट चटकाने वाले इकलौते बॉलर हैं।
अर्शदीप ने बताया कि जिस यॉर्कर गेंद पर बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज खौफ खाते हैं और कई बार आउट हो जाते हैं, उस गेंद की कला अर्शदीप किसका वीडियो देख सीखते हैं। यहां बता दें कि आगामी भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की दो सीरीज खेली जानी है। इन दोनों फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह को जगह मिली हुई है। उम्मीद साफ है कि एक बार फिर से अपनी खतरनाक यॉर्कर बॉलिंग से अर्शदीप आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटने वाले हैं।
मुझे वसीम अकरम के वीडियो काफी पसंद आते हैं – अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह ने एक शो में बात करते हुए बताया – जितने भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के वीडियो यूट्यूब पर होंगे उनमें से शायद ही मैंने किसी को मिस किया होगा। अगर मुझे यॉर्कर देखनी होती है, तो मुझे वसीम अकरम के वीडियो काफी पसंद आते हैं। सारे वीडियो में बस डंडे उड़ा रहे होते हैं। जो लेफ्ट आर्म पेसर दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ इन स्विंगर और रिवर्स स्विंग दोनों करा लेता है उसे देखने में मुझे बड़ा मजा आता है। क्या कमाल की स्किल उनके पास थी।
अर्शदीप के पिता और कोच ने क्या कहा था ?
अर्शदीप ने आगे कहा – अगर मुझे रिवर्स स्विंग देखने होती है, तो मैं जहीर खान के वीडियो देखता हूं। यह वो स्किल है जिसको सीखने में काफी मेहनत लगती है। अगर आप मलिंगा के इंटरव्यू खोलकर देखेंगे, तो उन्होंने भी यही चीज कही हुई है। यह वो स्किल है, जो आप एक बार में नहीं सीख सकते हैं।
अर्शदीप ने बताया, “मेरे पिता और कोच ने मुझसे कहा था कि जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करोगे उतना ही ज्यादा इस चीज में आप मास्टर बनते जाओगे।”
Ind vs Aus ODI Series: तीन मैचों की वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है। इसकी शुरुआत रविवार 19 अक्टूबर से पहले ODI मैच के साथ पर्थ में होगी। दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडीलेड में होगा। वहीं, तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
Ind vs Aus T20 Series: पांच मैचों की टी20 सीरीज
वनडे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है। इसका पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा। तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में होगा। वहीं, पांचवां मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
