BreakingEntertainmentNews

आपराधिक साजिश, गैर इरादतन हत्या या लापरवाही से मौत… दो करीबियों की गिरफ्तारी से सुलझेगी जुबीन की डेथ मिस्ट्री!

असम के गायक जुबीन गर्ग की मौत के 12 दिन बाद पहली गिरफ्तारी हुई. मैनेजर और फेस्टिवल ऑर्गेनाइजर पकड़े गए. पत्नी गरिमा सैकिया ने CID जांच की मांग की. SIT गठित हुई और अब CBI जांच तक की चर्चा है।

Zubeen Garg Mysterious Death Case: असम की आवाज़ यानी जुबीन गर्ग की मौत के 12 दिन बाद पहले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें एक जुबीन गर्ग का था और दूसरा सिंगापुर में हुए नार्थ ईस्ट इंडिया कल्चरल फेस्टिवल का आयोजक. इन दोनों को दिल्ली और गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया. जुबीन गर्ग की पत्नी ने इस मामले में जो FIR दर्ज कराई है, उसमें भी इन दोनों लोगों के नाम शामिल हैं. इस दौरान असम पुलिस ने दस काबिल अफसरों के साथ एक एसआईटी की टीम गठित की है।

19 सितंबर 2025
इसी दिन सिंगापुर में वो वीडियो शूट किया गया था, जिसमें असम की आवाज के नाम से पहचाने जाने वाले सिंगर जुबीन गर्ग आखिरी बार जिंदा नजर आ रहे थे. वीडियो उस वक्त का है, जब जुबीन गर्ग एक यॉट यानि नाव से पानी में छलांग मारते हैं. उस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ देर पानी में रहने के बाद जुबीन पानी में तैर रहे एक ट्यूब को पकड़ने की कोशिश करते हैं. लेकिन वो पकड़ नहीं पाते और पानी में ही गिर जाते हैं. कुछ पल के लिए ऐसा लगा मानों वो बेजान से पानी के ऊपर पड़े हैं। जिस वक्त जुबिन यॉट से तैराकी के लिए पानी में उतरे थे, तब वहाँ जुबिन के इस आख़िरी पल के गवाह बहुत लोग थे। उस वीडियो के आगे भी बहुत कुछ होता है लेकिन क्या होता है यह नहीं पता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button