
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ को लेकर युवाओं से ऐसी अपील कर दी कि अब नया सियासी बवाल खड़ा हो गया। उन्होंने Gen-Z और देश की युवाओं को संविधान बचाने की अपील की है। अब इसे लेकर सियासी बवाल खड़ा हो गया है।
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जेनरेशन Z (Gen Z) को लेकर दिए गए बयान ने देश की सियासत में हलचल मचा दी है। राहुल के बयान पर BJP ने तीखा पलटवार करते हुए इसे हिंसा भड़काने वाला करार दिया है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर यूजर्स के बीच अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कांग्रेस नेता के बयान पर देश में नई सियासी बहस छिड़ गई है। अब पूरे विवाद पर BJP सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की प्रतिक्रिया आई है।
नेपाल में बीते दिनों Gen-Z क्रांति की वजह से तख्तापलट हो गई।जेनरेशन Z हिंसक विरोध प्रदर्शन की वजह से केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और सरकरा गिर गई। अब इसी Gen-Z से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐसी मांग कर दी है की विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर है और राहुल पर अर्बन नक्सल की भाषा बोलने का आरोप लगा रही है।
राहुल को पता नहीं दुनिया में हो क्या रहा है- कंगना



