बिहार चुनाव से पहले बदला गेम! पवन सिंह की BJP में वापसी, जिनके थे खिलाफ अब उन्हीं से लिया आशीर्वाद

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह ने दिल्ली में उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर उनसे मुलाकात की।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह सियासी मैदान में उतरने को तैयार हैं। उनकी ‘घर वापसी’ का रास्ता लगभग साफ हो गया है। ताजा सियासी घटनाक्रम में यह चर्चा तेज हो गई है कि पवन सिंह एक बार फिर भाजपा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। एक साल पहले लोकसभा चुनाव में पवन सिंह जिस उपेंद्र कुशवाहा की हार का कारण बने थे, आज उन्हीं से मिलने पहुंचे हैं।
पवन सिंह आज, 30 सितंबर 2025 एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस दौरान पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा के पैर छुए और उनसे गले मिले। सामने आई इस तस्वीर को देख माना जा रहा है कि दोनों के बीच के सारे गिले-शिकवे दूर हो गए हैं।

‘पवन सिंह बीजेपी में हैं और बीजेपी में ही रहेंगे’
इस दौरान बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा मौजूद रहे। मीटिंग के बाद विनोद तावड़े ने कहा, ‘पवन सिंह बीजेपी में हैं और बीजेपी में ही रहेंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें शुभ काम के लिए अपना आशीर्वाद दिया है। आगामी चुनाव में पवन सिंह बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में एनडीए के लिए सक्रियता से काम करेंगे।’

विनोद तावड़े के इस बयान से साफ हो गया है कि पवन सिंह एनडीए खेमे में ही रहेंगे। दिल्ली में हुई इस मीटिंग से पटना तक सियासी पारा गर्मा गया है

Exit mobile version