Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: कोवाली पुलिस ने हाट बाजार से अगवा 4 माह का मासूम को 14 घंटे में किया बरामद, महिला आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर: कोवाली थाना क्षेत्र के ढेगाम हाट बाजार से रविवार को अगवा किए गए चार माह के मासूम बच्चे को पुलिस ने एक बड़ी सफलता के साथ मात्र 14 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। सोमवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया।

मुर्गी बेचने आई मां की ममता पर पड़ा डाका

घटना रविवार की है। रांगामाटिया गांव निवासी प्रतिमा सरदार अपने तीन बच्चों के साथ ढेगाम हाट बाजार में मुर्गी बेचने आई थी। बाजार में भीड़ अधिक होने के कारण प्रतिमा ने अपने 4 माह के पुत्र इन्द्रदेव सरदार को अपनी 6 वर्षीय बेटी ममता सरदार की गोद में दे दिया और खुद काम में व्यस्त हो गई।इसी दौरान, दोपहर करीब 3:00 बजे एक अज्ञात महिला ने भीड़ का फायदा उठाया और बच्ची को बहला-फुसलाकर मासूम इन्द्रदेव को उसकी गोद से लेकर फरार हो गई।

पुलिस की ‘स्पेशल टीम’ ने 14 घंटे में सुलझाया केस

परिजनों को शाम 6:00 बजे जब अपहरण का अहसास हुआ, तो तत्काल कोवाली थाने को सूचित किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के निर्देश पर डीएसपी मुसाबनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।पुलिस ने रात भर कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी।आधुनिक तकनीकी जांच और स्थानीय इनपुट की मदद से पुलिस ने 14 घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल ढूंढ निकाला।

आरोपी महिला गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

पुलिस ने इस मामले में झुमारानी मंडल (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। वह कोवाली थाना क्षेत्र के ही भेलाईडीह गांव की रहने वाली है।ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि हमने बच्चे को सकुशल बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया है। गिरफ्तार महिला के साथ इस साजिश में कुछ अन्य लोग भी शामिल थे, जो फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

मां की गोद में लौटा ‘इन्द्रदेव’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब 4 माह के इन्द्रदेव को उसकी मां प्रतिमा सरदार को सौंपा गया, तो मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। परिजनों ने जमशेदपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता के लिए आभार प्रकट किया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह महिला किसी बड़े अंतर्राज्यीय बच्चा चोर गिरोह से जुड़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button