NewsRegionalUP INFACT

Uttar pradesh: यूपी में कोडीन सिरप तस्करी पर बड़ा एक्शन: लखनऊ में दो सगे भाई गिरफ्तार, पूर्व सांसद के करीबी सिपाही को बचाने वाले पुलिसकर्मियों पर भी SIT की नजर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने कोडीन युक्त सिरप के अवैध भंडारण के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसटीएफ ने लखनऊ में दो सगे भाइयों अभिषेक शर्मा और शुभम शर्मा को गिरफ्तार किया है, जो सहारनपुर के रहने वाले हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी कोडीन सिरप प्रकरण की जांच में लगी एसटीएफ और एफएसडीए की टीम के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है।

SIT करेगी जांच, पुलिसकर्मियों की भूमिका सवालों के घेरे में

कोडीन युक्त सिरप तस्करी के इस सनसनीखेज प्रकरण के तूल पकड़ने के बाद, शासन ने आईजी एल. कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है और कई संवेदनशील बिंदुओं पर अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाएगी।

एसआईटी की जांच के प्रमुख बिंदु:


एसआईटी यह देखेगी कि पिछली जांच (पिछले साल दर्ज एफआईआर) में पूर्व सांसद का करीबी बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और अमित टाटा का नाम सामने आने के बावजूद इसे दबाए क्यों रखा गया। आलोक सिंह को बचाने में लगे रहे पुलिस कर्मियों की भूमिका का भी पता लगाया जाएगा।फर्जी फर्मों और फर्जी ई-बिल के माध्यम से कितने करोड़ रुपये की तस्करी की गई, इसकी विस्तृत जानकारी के लिए जीएसटी विभाग से पूरा ब्योरा ले लिया गया है। एसआईटी ने अब तक दर्ज एफआईआर का ब्योरा लेने के साथ ही उन फर्मों की जानकारी जीएसटी विभाग से ली है, जिनके जरिए सिरप की सप्लाई वाराणसी से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक की गई।

ईडी भी जांच में शामिल, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

एसआईटी अपनी जांच में यह भी पता करेगी कि गाजियाबाद, सोनभद्र और लखनऊ में दर्ज एफआईआर की विवेचना में नाम आने के बाद आलोक सिंह और अमित टाटा को किसकी शह पर बचाने की कोशिश की जाती रही।इसके साथ ही, आलोक सिंह द्वारा बनाई गई दो फर्मों, मां शारदा और एक अन्य, के लेन-देन का भी ब्योरा लिया गया है। एसआईटी ने एफआईआर से संबंधित जिलों की पुलिस, एसटीएफ की अब तक की कार्रवाई की पूरी जानकारी लेने के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) से भी संपर्क किया है। ईडी भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जांच कर रही है।यह बड़ी कार्रवाई दर्शाती है कि पुलिस, जीएसटी, और ईडी जैसी विभिन्न एजेंसियां मिलकर अवैध नशीले सिरप के कारोबार से जुड़े बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button