Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: गोपाल मैदान में मनेगा गणतंत्र दिवस का भव्य जिला स्तरीय समारोह, तैयारियों को लेकर प्रशासनिक बैठक संपन्न

जमशेदपुर: आगामी गणतंत्र दिवस 2026 के गरिमामय और भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार को जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें समारोह की रूपरेखा तय करते हुए विभिन्न विभागों को उनके दायित्व सौंपे गए।

बिष्टुपुर गोपाल मैदान में कार्यक्रम का होगा आयोजन

इस वर्ष भी जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय पर्व को पूरी भव्यता और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए सुरक्षा से लेकर आगंतुकों की सुविधा तक के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

जानिये परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शेड्यूल

गणतंत्र दिवस के मुख्य आकर्षण ‘परेड’ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए निम्नलिखित कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। 25 जनवरी की पूर्व संध्या पर टाउन हॉल, सिदगोड़ा में भव्य सांस्कृतिक समारोह होगा, जहाँ स्कूली बच्चे देशप्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ देंगे।इस वर्ष परेड में जैप-6 की एक प्लाटून, जिला पुलिस बल की दो प्लाटून, जिला गृह रक्षक की एक प्लाटून, NCC (महिला/पुरुष) की दो प्लाटून और स्काउट एंड गाइड की दो प्लाटून शामिल होंगी।रिहर्सल 20 व 21 जनवरी को पुलिस लाइन गोलमुरी में होगा ,22 जनवरी को गोपाल मैदान में और 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल (गोपाल मैदान), जिसका निरीक्षण उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से करेंगे।

सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर

डीडीसी ने निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस पर शहर के सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में झंडोत्तोलन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिले के सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और राष्ट्रीय स्मारकों की विशेष साफ-सफाई की जाएगी।जमशेदपुर अक्षेस को जुस्को प्रबंधन के साथ समन्वय बनाकर मैदान की सफाई, बैठने की व्यवस्था, एंबुलेंस और अग्निशमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का जिम्मा दिया गया है।

बैठक में मौजूद रहे आला अधिकारी

बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ मुख्य रूप से एसडीएम धालभूम अर्नव मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, एसओआर राहुल जी आनंद जी, डीटीओ धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव और डीईओ मनोज कुमार सहित कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी और निजी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button