बिहार में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण: नीतीश कुमार 10वीं बार बने CM, पीएम मोदी, अमित शाह समेत दिग्गजों ने की शिरकत; NDA की ‘प्रचंड जीत’ का जश्न

पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की प्रचंड जीत के बाद आज पटना के गांधी मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
एनडीए की ऐतिहासिक जीत और नई सरकार का गठन
हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए ने अकेले 202 सीटों पर कब्जा जमाकर शानदार जीत हासिल की, जबकि विपक्ष का सूपड़ा लगभग साफ हो गया था।जीत के बाद हुई एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया।
शपथ ग्रहण समारोह में दिग्गजों की उपस्थिति
शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए एनडीए के शीर्ष नेता पटना पहुंचे। यह समारोह बिहार में ‘डबल इंजन’ सरकार की वापसी का प्रतीक बना।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विशेष रूप से शिरकत की।इनके अलावा, भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार को बधाई देने के लिए समारोह में मौजूद रहे।
प्रमुख नेताओं की प्रतिक्रियाएं
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं:
योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश): “उत्तर प्रदेश के लोगों की तरफ से मैं बिहार में नई सरकार को बधाई देने आया हूं। आज हम यहां जो देख रहे हैं, वो नीतीश कुमार जी के बहुत बड़े अनुभव और डबल इंजन सरकार के सार्थक प्रयासों का नतीजा है। मैं बिहार के लोगों को बधाई देता हूं और नीतीश जी, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा जी और आज शपथ लेने वाली नई कैबिनेट को बधाई देता हूं।”
जीतन राम मांझी (केंद्रीय मंत्री): “यह बिहार के लिए ऐतिहासिक पल है। अब तक किसी ने 10वीं बार CM पद की शपथ नहीं ली है।”
नीतीश कुमार के साथ, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की। यह नई सरकार अब बिहार में विकास और सुशासन की नई पारी शुरू करने जा रही है।



