Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: जमशेदपुर में 9 से 11 जनवरी तक होगा तीन दिवसीय चैम्पियनशिप डॉग शो,देश-विदेश के 326 वर्ल्ड-क्लास कुत्ते लेंगे हिस्सा

जमशेदपुर।जमशेदपुर केनेल क्लब (जेकेएम) के तत्वावधान में बहुप्रतीक्षित 79वां, 80वां और 81वां चैम्पियनशिप डॉग शो का भव्य आयोजन 9 से 11 जनवरी तक किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित तीरंदाजी मैदान में आयोजित होगी।

देश-विदेश के वर्ल्ड-क्लास कुत्तों की भागीदारी

तीन दिवसीय इस आयोजन में भारत सहित विभिन्न देशों से आए वर्ल्ड-क्लास कुत्ते अपनी उत्कृष्टता, वंशावली, प्रशिक्षण और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे। यह कार्यक्रम कैनाइन स्पोर्ट्स और डॉग ब्रीडिंग की दुनिया का एक बड़ा उत्सव माना जा रहा है।जेकेसी की प्रेसिडेंट रुचि नरेंद्रन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस आयोजन के दौरान ओबीडिएंस परीक्षण,लैब्राडोर स्पेशलिटी शो,बीगल स्पेशलिटी शो,ऑल ब्रीड्स चैम्पियनशिप शो का आयोजन किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय जजों की मौजूदगी

शो में देश और विदेश के प्रतिष्ठित जज शामिल होंगे। भारत से फिलिप बट, जबकि फिनलैंड से इरिना पोलेटाएवा सहित कई अंतरराष्ट्रीय जज प्रतियोगिता का मूल्यांकन करेंगे। सभी जज एफसीआई (फेडरेशन सायनोलॉजिक इंटरनेशनल) से प्रमाणित हैं और वर्ल्ड डॉग शो में नियमित रूप से निर्णायक रह चुके हैं।

ओबीडिएंस प्रतियोगिता में 39 कुत्ते

जेकेसी की ओबीडिएंस प्रतियोगिता को देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में गिना जाता है। इस वर्ष इसमें कुल 39 कुत्ते भाग ले रहे हैं, जिनमें 20 कुत्ते पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता के लिए.7 कुत्ते साथी कुत्ते मूल्यांकन (चिकित्सकीय एवं सेवा कार्यों के लिए प्रशिक्षित) में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

326 कुत्ते, 43 नस्लें, कड़ा मुकाबला

चैम्पियनशिप शो में 326 कुत्ते ‘बेस्ट इन शो’ खिताब के लिए रिंग में उतरेंगे। इस बार 43 विभिन्न नस्लों की भागीदारी दर्ज की गई है।तिब्बती मास्टिफ, चाउ-चाउ, डोगो अर्जेंटिनो और इंग्लिश सेटर जैसी आकर्षक और दुर्लभ नस्लें दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण होंगी।

देसी भारतीय नस्लों की विशेष पहचान

आयोजन की एक अहम विशेषता भारतीय देसी नस्लों की दमदार मौजूदगी है।कारवां हाउंड, कोंबाई, मुधोल हाउंड, पश्मी और राजापलायम जैसी नस्लें अपनी फुर्ती, शारीरिक बनावट और विशिष्ट गुणों के साथ रिंग में उतरेंगी, जिससे भारतीय कैनाइन विरासत को अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा।

जमशेदपुर के स्थानीय कुत्तों के लिए विशेष सम्मान

इस वर्ष जमशेदपुर के स्थानीय डॉग ओनर्स को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल की गई है। शहर के शीर्ष 8 कुत्तों को प्रथम बेस्ट इन शो से 8वां बेस्ट इन शो तक रैंक देकर “जमशेदपुर के सर्वश्रेष्ठ स्थानीय कुत्ते” के रूप में सम्मानित किया जाएगा।इसके अलावा बेस्ट लोकल हैंडलर और रिजर्व बेस्ट हैंडलर का भी चयन किया जाएगा।

वर्ल्ड-क्लास जज पैनल की विश्वसनीयता

कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत इसका वर्ल्ड-क्लास जज पैनल है। अपने-अपने ब्रीड्स के विकास में अग्रणी माने जाने वाले ये विशेषज्ञ प्रतियोगिता को वैश्विक स्तर की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता प्रदान करेंगे।

कैनाइन प्रेमियों के लिए खास आयोजन

जमशेदपुर में आयोजित यह चैम्पियनशिप डॉग शो न केवल प्रतियोगिता है, बल्कि डॉग लवर्स, ब्रीडर्स और कैनाइन विशेषज्ञों के लिए एक अनूठा मंच भी है, जहां ज्ञान, अनुभव और उत्कृष्टता का संगम देखने को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button