BollywoodEntertainment

Miss Universe 2025 में मनिका विश्वकर्मा से पूछा गया सुष्मिता सेन जैसा सवाल, 22 साल की मॉडल के जवाब ने लूटी लाइमलाइट

Manika Vishwakarma: मनिका विश्वकर्मा थाईलैंड में मिस यूनिवर्स कंपटीशन में भारत की तरफ से रेस में दौड़ रही हैं। उनसे वो ही सवाल पूछा गया जो 1994 के मिस यूनिवर्स के फाइनल में सुष्मिता सेन से पूछा गया था।
Manika Vishwakarma: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 जीतने वाली मनिका विश्वकर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में छाई हुई हैं। थाईलैंड में हो रहे मिस यूनिवर्स 2025 के कंपटीशन में मनिका भारत को रीप्रेजेंट कर रही हैं। अब 22 साल की मनिका का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने जवाब से सभी को हैरान करती नजर आ रही हैं।

मनिका विश्वकर्मा थाईलैंड में मिस यूनिवर्स कंपटीशन में भारत की तरफ से रेस में दौड़ रही हैं। 16 नवंबर को एक ‘चेन रिएक्शन क्वेश्चन सेशन’ में मनिका से वो ही सवाल पूछा गया जो 1994 के मिस यूनिवर्स के फाइनल में सुष्मिता सेन से पूछा गया था।

मनिका विश्वकर्मा से पूछा गया सुष्मिता सेन जैसा सवाल
ये सवाल था- ‘आपके लिए एक महिला होने का क्या सार है?’ इसके जवाब में मनिका ने पहले सुष्मिता के जवाब को याद किया और कहा- “जब 1994 में फिलीपींस में एक 18 साल की लड़की ने इसका जवाब दिया था, तो उन्होंने काफी सरलता से कहा था एक महिला होने का मतलब है एक जिंदगी को पोषित करने की क्षमता, अपने आस-पास की हर एक चीज को पोषित करना।”मनिका ने आगे कहा- “मैं इस पर विस्तार से बताती हूं। महिला होने के नाते, समाज हमें अक्सर कुछ खास भूमिकाओं में देखता है। हालांकि, मैं चाहती हूं कि महिलाएं खुद को एक इंसान के रूप में देखें। हां, हम में पोषण करने की क्षमता है, हम में जिंदगी रचने की क्षमता है, और सिर्फ जिंदगी रचने की ही नहीं, बल्कि अपने आस-पास की हर एक चीज को सुंदर बनाने की भी क्षमता है”।

मनिका विश्वकर्मा के जवाब ने बटोरी तारीफें
उन्होंने आगे कहा कि “यही एक महिला होने का सार है: अपने आस-पास की हर चीज को न केवल सुंदर बनाने, बल्कि उसे अपनाने और बढ़ाने की भी क्षमता। एक महिला होना अनंत होना है, और यही एक महिला होने का सार है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button