झारखंड: एसएससी सीजीएल परीक्षा गड़बड़ी मामले का मास्टरमाइंड मृत्युंजय कुमार गिरफ्तार

SSC CGL Exam Scam Mastermind Arrest: परीक्षा में कदाचार कैसे करें, इसकी ट्रेनिंग अभ्यर्थी आइके गुजराल व अन्य छात्रों को इन लोगों ने पहले ही दे दी थी. कहा गया था कि परीक्षा रूम में बैठक कंप्यूटर का माउस चलाते रहना है, ताकि वह पकड़ में न आ सके. आइके गुजराल को कंप्यूटर चलाने नहीं आता था. उसने माउस नहीं पकड़ा हुआ था।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल)-2025 में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के इनफिनिटी डिजिटल जोन में एसएससी सीजीएल परीक्षा में कदाचार करते पकड़े गये छात्र आइके गुजराल के मामले के मामले में पुलिस ने सेंटर के संचालक सरायढेला कोला कुसमा निवासी मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है. डीएसपी मुख्यालय (दो) शंकर कामती ने गुरुवार को बताया कि कदाचार में सेंटर मालिक मृत्युंजय कुमार शामिल था।
- एसएससी सीजीएल परीक्षा गड़बड़ी मामले में तीसरी गिरफ्तारी
- धनबाद के एक रेस्टोरेंट से बुधवार की रात पुलिस ने उठाया
- पटना के फुलवारशरीफ निवासी मृत्युंजय ने स्वीकारा : उसी ने बनायी थी फर्जीवाड़े की योजना
- बिना माउस ऑपरेट किये अभ्यर्थी आइके गुजराल के सिस्टम पर सॉल्व हुए थे प्रश्न
मास्टरमाइंड ने स्वीकार किया अपना गुनाह
डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर कंप्यूटर से छेड़छाड़ कर बाहर से प्रश्नों के उत्तर बना देता था. उसने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. कुछ और लोगों के शामिल होने की बात पुलिस की पूछताछ में सामने आयी है. पूछताछ में पता चला है कि 26 सितंबर की परीक्षा में गैंग ने 19 कंप्यूटर हैक किये थे. जिन अभ्यर्थियों के कंप्यूटर हैक किये गये, उनके नाम पुलिस को मिल गये हैं. ये लोग पुलिस के रडार पर हैं. फरार अभिषेक कुमार इनफिनिटी डिजिटल जोन में कंप्यूटर ऑपरेट करता था. उसी की मदद से कदाचार किये जाने की बात कही जा रही है.
गुजराल को दी थी परीक्षा में कदार कैसे करें की ट्रेनिंग
परीक्षा में कदाचार कैसे करें, इसकी ट्रेनिंग अभ्यर्थी आइके गुजराल व अन्य छात्रों को इन लोगों ने पहले ही दे दी थी. कहा गया था कि परीक्षा रूम में बैठक कंप्यूटर का माउस चलाते रहना है, ताकि वह पकड़ में न आ सके. आइके गुजराल को कंप्यूटर चलाने नहीं आता था. उसने माउस नहीं पकड़ा हुआ था. जांच के दौरान देखा गया कि बिना माउस पकड़े प्रश्नों के उत्तर टिक हो रहे हैं. इसके बाद शक हुआ और वह पकड़ा गया.
3 फरार आरोपियों की तलाश जारी
मामले में फिलहाल अभिषेक कुमार, रोशन कुमार व सचिन कुमार फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इस मामले में बरवाअड्डा थाना में एडुक्विटी केरियर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, सेंटर संचालक समेत छह लोगों के खिलाफ कांड संख्या 230/2025 दर्ज किया गया था.
मृत्युंजय को कंप्यूटर की समझ नहीं, रॉबसन से मिलकर रची साजिश
एसएससी सीजीएल में कदाचार के मामले पूरी साजिश इनफिनिटी डिजिटल जोन के संचालक मृत्युंजय कुमार व रॉब्सन रहमान ने मिलकर रची थी. साजिश के तहत अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर परीक्षा में पास कराने की गारंटी दी थी. मृत्युंजय कुमार ने इतिहास विषय से ऑनर्स किया है. इसके कारण कंप्यूटर की जानकारी उसे बहुत कम है. कंप्यूटर की समझ नहीं होने के कारण ही उसने अपने दोस्त अभिषेक, रोशन सचिन व रॉब्सन रहमान की मदद ली. ये दोनों कंप्यूटर चलाने में एक्सपर्ट हैं. इन लोगों ने कंप्यूटर में छेड़छाड़ कर स्कालर्स के माध्यम से ही अभ्यर्थियों के प्रश्नों का उत्तर हल करवाया और मोटी रकम वसूली.
पटना में बनायी टीम
सेंटर का संचालक मृत्युंजय कुमार मूल रूप से पटना के फुलवारीशरीफ का रहनेवाला है. पटना आने-जाने के दौरान उसकी दोस्ती अभिषेक कुमार, सचिन कुमार व रोशन कुमार (सभी पटना निवासी) से हुई. फिर सभी ने मिलकर कंप्यूटर एक्सपर्ट रॉबसन रहमान (कोलकाता) से संपर्क किया. फिर सभी ने एसएससी सीजीएल परीक्षा में कदाचार कर अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए एक टीम बनायी और घटना को अंजाम दिया.



