NewsUP INFACT

Uttar Pradesh: वाराणसी को मिलेगी 500 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सौगात, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल के लिए मंगलवार का दिन बड़ी सौगात लेकर आया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में वाराणसी स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्ता मंडलीय चिकित्सालय को 500 बेड वाले आधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तब्दील करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। इस निर्णय से क्षेत्र के लाखों लोगों को इलाज के लिए अब बड़े निजी अस्पतालों या दूसरे शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

11 जर्जर भवनों को हटाकर बनेगा नया परिसर

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य अस्पताल के निर्माण के लिए मंडलीय अस्पताल परिसर में स्थित 11 पुराने और जर्जर भवनों को ध्वस्त किया जाएगा। इन जर्जर भवनों को तोड़ने की स्वीकृति दे दी गई है, जिस पर लगभग 11.58 करोड़ रुपये खर्च होंगे।जर्जर भवनों की जगह एक अत्याधुनिक बहुमंजिला इमारत खड़ी की जाएगी, जो सभी मेडिकल सुविधाओं से लैस होगी।

बजट और फंडिंग का गणित

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष के अनुसार, इस परियोजना के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कुल 315.48 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। भारत सरकार 189.288 करोड़ रुपये प्रदान करेगी और उत्तर प्रदेश सरकार 126.192 करोड़ रुपये का भार वहन करेगी।

अगले 4 साल में बनकर होगा तैयार

कैबिनेट ने इस परियोजना के लिए समय-सीमा भी तय कर दी है। यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल आगामी चार वर्षों में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें क्रिटिकल केयर, हृदय रोग, न्यूरोलॉजी और अन्य गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ विभाग होंगे, जिससे बीएचयू जैसे संस्थानों पर मरीजों का दबाव कम होगा।

पूर्वांचल के जिलों को होगा सीधा लाभ

इस अस्पताल के बनने से न केवल वाराणसी, बल्कि आसपास के जिलों जैसे चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ और भदोही के लाखों मरीजों को उच्च स्तरीय और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button