MP INFACTNews

Madhya Pradesh: शादी के नाम पर दुष्कर्म का जाल, राजगढ़ में ‘सरकारी अफसर’ बनकर युवतियों को ठगने वाला शख्स बेनकाब

राजगढ़ । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से सामने आया यह मामला न सिर्फ हैरान करने वाला है, बल्कि मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए हो रही धोखाधड़ी की गंभीर तस्वीर भी पेश करता है। शादी का झांसा देकर युवतियों से दुष्कर्म करने और भरोसा जीतकर लाखों रुपये ऐंठने वाला आरोपी आखिरकार बेनकाब हो गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी एक नहीं, बल्कि पांच युवतियों को एक ही तरीके से अपना शिकार बना चुका है।

कोर्ट से आए फोन ने खोली पोल

पीड़िता उस वक्त स्तब्ध रह गई, जब 13 दिसंबर को जिला कोर्ट से फोन आया और बताया गया कि उसके पति को रेप के एक मामले में 10 साल की सजा सुनाई जा चुकी है। इसके बाद जांच में सामने आया कि जिस व्यक्ति को वह पति मानकर उसके साथ रह रही थी, वह पहले भी चार युवतियों को इसी तरह धोखा दे चुका है।

मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी पहचान

आरोपी राजगढ़ के ब्यावरा का रहने वाला है। उसने मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को खाद्य सुरक्षा अधिकारी बताया था। मार्च महीने में उसकी पीड़िता से पहचान हुई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और वह परिवार तक पहुंच गया। खुद को सरकारी अफसर बताकर उसने पूरे परिवार का भरोसा जीत लिया।

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध

भरोसा बनने के बाद आरोपी ने शादी का वादा कर पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता गर्भवती हो गई, तो उसने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया। इस पर आरोपी ने टालमटोल करते हुए आखिरकार एक महंगे गार्डन में शादी का नाटक रचा।

प्रमोशन और घूस के नाम पर लाखों की ठगी

शादी के बाद साथ रहते हुए आरोपी ने खुद के प्रमोशन और अधिकारियों को घूस देने का बहाना बनाकर पीड़िता से लाखों रुपये भी ले लिए। पीड़िता को तब तक कोई शक नहीं हुआ, जब तक कोर्ट से फोन नहीं आया।

पहले भी चार शादियां, एक ही तरीका

कोर्ट और पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी इसी तरीके से चार अन्य युवतियों को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर चुका है। हीरानगर थाना क्षेत्र के एक मामले में स्पेशल जज ने उसे पहले ही सजा सुनाई थी, लेकिन वह फरारी और पहचान बदलकर अपराध करता रहा।

पहली पत्नी और बच्चों से हुआ सामना

एक अन्य पीड़िता को आरोपी शादी कर ब्यावरा ले गया था, जहां उसे आरोपी की पहली पत्नी और बच्चे मिले। इसी दौरान धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ।

थाने में दर्ज हुआ गंभीर धाराओं में केस

बुधवार रात पीड़िता ने संयोगितागंज थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी, विश्वासघात और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पुलिस अब आरोपी के पूरे आपराधिक नेटवर्क और अन्य पीड़िताओं की जानकारी जुटा रही है।

पुलिस की अपील

पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी के खिलाफ और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं। ऐसे में मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए संपर्क करने वाली युवतियों से सतर्क रहने और किसी भी संदेह की स्थिति में पुलिस से संपर्क करने की अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button