Jharkhand:युवती की हत्या का खुलासा, अर्द्धनग्न शव मिलने के मामले में ‘पल्टु’ गिरफ्तार

चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जोगीदारु जंगल के समीप एक खेत में पुआल से ढके मिले युवती के शव मामले में चाईबासा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रधान पुरती उर्फ पल्टु (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
क्या था मामला?
बीते 30 दिसंबर को जोगीदारु निवासी जय किशन होनहागा के खेत में करीब 25 वर्षीय एक अज्ञात युवती का अर्द्धनग्न शव मिला था। शव को पुआल से छिपाया गया था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। खेत मालिक के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
एसपी की विशेष टीम ने सुलझाई गुत्थी
कांड की गंभीरता को देखते हुए चाईबासा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहमन टूटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जोगीदारु निवासी प्रधान पुरती को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के बाद उसने युवती की हत्या की बात स्वीकार की।
लूट और हत्या: आरोपी के पास से स्कूटी और मोबाइल बरामद
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल और उसके पास से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं।घटना में प्रयुक्त वह पत्थर बरामद कर लिया गया है जिससे सिर कूचकर हत्या की गई थी।मृतका की लाल रंग की स्कूटी (JH06L-7980) जोगीदारु जंगल से बरामद की गई।आरोपी के पास से मृतका का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
मृतका की पहचान के लिए पुलिस की अपील
हालांकि आरोपी पकड़ा गया है, लेकिन मृतका की पहचान अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने सीआईजी प्रकाशन और स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से उसकी तस्वीर प्रसारित की है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या हत्या से पहले युवती के साथ दुष्कर्म भी किया गया था।
इनकी रही मुख्य भूमिका
इस गुत्थी को सुलझाने वाली टीम में एसडीपीओ बहमन टूटी के साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनोद कुमार, निथुन कुमार, अरविंद कुमार शर्मा, नागेंद्र और थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।



