Jharkhand: जमशेदपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को रौंदा; घायल की हालत नाजुक

जमशेदपुर। लौहनगरी के व्यस्ततम इलाके साकची में शनिवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने जेल परिसर के समीप एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस जबरदस्त भिड़ंत में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
भीषण टक्कर से दहल गया इलाका
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक कार (संख्या अभी स्पष्ट नहीं) काफी तेज गति में आ रही थी। पुराने जेल परिसर के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ा और उसने स्कूटी (संख्या JH05DL-5630) को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर सहम गए।
मानवता की मिसाल: कार सवारों ने ही पहुँचाया अस्पताल
हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। आमतौर पर सड़क हादसों के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो जाते हैं, लेकिन इस घटना में कार सवारों ने मानवता का परिचय दिया। उन्होंने तत्काल घायल युवक को उठाया और अपने ही वाहन से अस्पताल पहुँचाया। बताया जा रहा है कि त्वरित चिकित्सा मिलने से घायल की जान बच सकी, हालांकि उसकी स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस ने वाहनों को किया जब्त
घटना की सूचना पाकर साकची थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क के बीचों-बीच दुर्घटनाग्रस्त पड़ी स्कूटी और कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या तेज रफ्तार की लापरवाही से।
स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी
इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रोष देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुराने जेल परिसर और साकची के आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की रफ्तार पर कोई लगाम नहीं है।
ग्रामीणों और स्थानीय दुकानदारों की मांग
व्यस्ततम सड़कों पर स्पीड ब्रेकर और यातायात कर्मियों की तैनाती बढ़ाई जाए,तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई हो।प्रमुख मोड़ों पर ट्रैफिक सिग्नल दुरुस्त किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे जानलेवा हादसों को रोका जा सके।



