NewsPoliticsRegionalUP INFACT

Uttar Pradesh: तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का करेंगे लोकार्पण, वंदे भारत एक्सप्रेस का भी होगा नियमित संचालन शुरू

गोरखपुर / लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से तीन दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों की श्रृंखला का शुभारंभ करेंगे और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा शैक्षणिक, औद्योगिक और परिवहन विकास के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

मंगलवार को सैनिक स्कूल में जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सुबह 10 बजे फर्टिलाइजर स्थित सैनिक स्कूल, गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां वे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बने अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।यह ऑडिटोरियम सैनिक स्कूल प्रोजेक्ट के तहत राज्य सरकार द्वारा निर्मित कराया गया है। इस ऑडिटोरियम के बनने से सैनिक स्कूल के छात्रों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक और प्रशिक्षण से जुड़े कार्यक्रमों के लिए अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी।

पिपरौली में राजकीय आईटीआई का भी होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ही पिपरौली क्षेत्र में नवनिर्मित राजकीय आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) का भी लोकार्पण करेंगे। इस आईटीआई के शुरू होने से क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगारपरक प्रशिक्षण का बेहतर अवसर मिलेगा। सरकार का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार के नए रास्ते खोलना है।

10 दिसंबर को एमपी शिक्षा परिषद के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 दिसंबर को गोरखपुर में आयोजित एमपी शिक्षा परिषद के समापन कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षा की गुणवत्ता, नवाचार और भावी योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है। मुख्यमंत्री इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों को संबोधित भी करेंगे।

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार से नियमित संचालन में

इधर, उत्तर प्रदेश को तेज रफ्तार रेल कनेक्टिविटी की एक और बड़ी सौगात मिल रही है। लखनऊ और सहारनपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार से नियमित रूप से संचालित होगी।हालांकि, इसका संचालन लखनऊ से सोमवार को नहीं होगा।सहारनपुर से मंगलवार को नहीं होगा ।

लखनऊ से सहारनपुर जाने वाली वंदे भारत (ट्रेन नंबर 26504) का समय

ट्रेन नंबर 26504 लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 09 दिसंबर से होगा। यह ट्रेन गोमतीनगर से: 15:10 बजे,डालीगंज: 15:38 बजे,सीतापुर: 16:35 बजे,शाहजहांपुर: 18:10 बजे,बरेली जंक्शन: 19:07 बजे,मुरादाबाद: 20:40 बजे,नजीबाबाद: 21:56 बजे,रुड़की: 22:44 बजे,सहारनपुर: 23:50 बजे पहुंचेगी।

सहारनपुर से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत (ट्रेन नंबर 26503) का समय

ट्रेन नंबर 26503 सहारनपुर–लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 10 दिसंबर से किया जाएगा। यह ट्रेन सहारनपुर से: 05:05 बजे प्रस्थान,रुड़की: 05:42 बजे,नजीबाबाद: 06:27 बजे,मुरादाबाद: 08:05 बजे,बरेली जंक्शन: 09:42 बजे,शाहजहांपुर: 11:09 बजे,सीतापुर: 12:38 बजे,डालीगंज: 13:44 बजे,गोमतीनगर: 14:05 बजे पहुंचेगी।

08 कोच के साथ चलाई जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस 08 कोचों के साथ संचालित की जाएगी। इससे यात्रियों को कम समय में सुरक्षित, आरामदायक और तेज यात्रा की सुविधा मिलेगी।

प्रदेश को मिल रही विकास की रफ्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे और वंदे भारत ट्रेन के नियमित संचालन से यह साफ है कि प्रदेश सरकार शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण, सैन्य विरासत और परिवहन व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लगातार काम कर रही है। इससे न सिर्फ युवाओं को लाभ मिलेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी मजबूती मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button