Bihar: मुजफ्फरपुर में ‘बेवफा’ प्रेमी से आहत युवती ने पुल से लगाई छलांग, पिलर से टकराकर दोनों पैर और हाथ टूटे

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग में मिले धोखे से आहत एक युवती ने सोमवार की दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि, जान देने के इरादे से लगाई गई छलांग में भी उसे मौत ने धोखा दे दिया और वह नदी के पिलर से टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिससे उसके दोनों पैर और एक हाथ टूट गया। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अखाड़ाघाट पुल पर हुई घटना
यह घटना शहर के अखाड़ाघाट पुल पर सोमवार की दोपहर हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रेम प्रसंग में मिले धोखे से आहत युवती ने आत्महत्या करने के लिए ऊँचे पुल से नदी में छलांग लगा दी।स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना से ठीक पहले युवती काफी तेजी से पुल पर टहलते हुए आई। उसने अचानक अपनी चप्पलें पुल पर ही उतारीं और बिना कुछ सोचे-समझे बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी।
पिलर से टकराकर लगी गंभीर चोटें
छलांग लगाने के बाद युवती सीधे पानी में गिरने के बजाय, पुल के कंक्रीट पिलर से जोर से जा टकराई। इस जोरदार टक्कर के कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गई।युवती के दोनों पैर और एक हाथ टूट गए हैं।गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद वह नीचे पानी में गिरी और अचेत अवस्था में पिलर के पास पड़ी रही।
मछुआरों ने बचाई जान
गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई, नदी में कुछ मछुआरे जाल डालकर मछली पकड़ रहे थे।युवती को पुल से गिरता देख मछुआरों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत अपनी नाव मौके पर पहुँचायी।उन्होंने अचेत अवस्था में पड़ी युवती को पानी से बाहर निकाला और नदी किनारे तक लाए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 की टीम को घटना की सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवती को उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। युवती के इस आत्मघाती कदम और प्रेम प्रसंग में मिले धोखे की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।



