Jharkhand: राष्ट्रपति मुर्मू के एनआईटी जमशेदपुर आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीसी-एसपी ने 4 किमी पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

आदित्यपुर। आगामी 29 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में आयोजित होने वाले 15वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है।राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार को जिला स्तर पर व्यापक निरीक्षण किया गया।
4 किलोमीटर तक किया पैदल मार्च
सोमवार को उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के नेतृत्व में अधिकारियों ने व्यापक पैदल मार्च किया। यह पैदल मार्च आकाशवाणी चौक से लेकर डीएवी गेट तक, करीब चार किलोमीटर लंबे राष्ट्रपति के संभावित आगमन मार्ग पर किया गया। पैदल मार्च के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल पर गहन मंथन
पैदल मार्च के बाद डीसी और एसपी एनआईटी परिसर पहुँचे, जहाँ दीक्षांत समारोह के आयोजन स्थल को चिह्नित किया गया। अधिकारियों ने एनआईटी के जिमखाना भवन का निरीक्षण किया, जिसे समारोह के लिए अपेक्षाकृत छोटा पाया गया। इसके बाद परिसर स्थित खुले स्थल का भी निरीक्षण किया गया।इस दौरान संस्थान के निदेशक गौतम सूत्रधार के साथ आवश्यक तैयारियों और वैकल्पिक व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
अधिकारियों ने दी तैयारियों की जानकारी
उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने निरीक्षण के बाद बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रूट और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को समय रहते दुरुस्त किया जा रहा है और नगर निगम को कार्यक्रम से पूर्व पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।वहीं, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया गया है। उन्होंने बताया कि संभावित रूट, फोर्स डिप्लॉयमेंट और अन्य सुरक्षा इंतजामों को लेकर स्थलों का निरीक्षण किया गया है, और आगमन से पूर्व सभी सुरक्षा मानकों को पूरा कर लिया जाएगा।
निरीक्षण दल में शामिल रहे ये अधिकारी
पैदल मार्च और निरीक्षण के दौरान डीसी और एसपी अधिकारियों को लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक गौतम सूत्रधार, एसडीओ निवेदिता नियति, डीडीसी, एसडीपीओ समीर सवैया, नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त पारुल सिंह, अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।



