NewsRegionalUncategorizedUP INFACT
Trending

बरेली में जुमे की नमाज के बाद 3 जगहों पर बवाल, पथराव और तोड़फोड़ के बाद लाठीचार्ज, मौलाना तौकीर रजा पर एक्शन की तैयारी

UP Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में आज जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, बरेली में तीन जगहों पर जुमे की नमाज के बाद बवाल हुआ है। इसमें सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में इस्लामिया ग्राउंड भी शामिल है। वहीं, बवाल के दौरान दौरान पत्थरबाजी और तोड़फोड़ भी कई गई। इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह बवाल मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ बयान के बाद हुआ है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कई उपद्रवियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी मौलाना तौकीर रजा पर एक्शन की तैयारी भी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बरेली में आज जुमे की नमाज के दौरान प्रदर्शनकारी सड़कों पर अपनी मांग और समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान नारेबाजी भी की गई।
बताया गया कि मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर ये प्रदर्शनकारी इस्लामिया मैदान में इकट्ठा हो रहे थे। ये अपनी समस्या और मुद्दे पर डीएम को ज्ञापन देने वाले थे, इसकी जानकारी खुद मौलाना तौकीर ने भी दी थी। इस दौरान बरेली में तीन जगहों पर जुमे की नमाज के बाद बवाल हुआ। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में इस्लामिया ग्राउंड के पास बवाल हुआ, पथराव किया गया, जिसके बाद लाठीचार्ज किया गया। वहीं, बारादरी और प्रेमनगर में भी पथराव और बवाल हुआ।

पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस ने इन लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ये नहीं माने। इस दौरान नारेबाजी करने लगे। इस बीच भीड़ बेकाबू हो गई और यह प्रदर्शन हिंसा में बदल गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पत्थरबाजी की और तोड़फोड़ किया।उपद्रवियों को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं, इस मामले में पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है।
बरेली रेंज IG अजय साहनी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “हम बरेली में सड़कों पर हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य है। नमाज सकुशल संपन्न हुई। कुछ लोग सड़कों पर नारे लगा रहे थे, पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया है। उपद्रवियों की तस्वीरें और वीडियो बनाए गए हैं। आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

बिना अनुमति के किसी भी तरह का जुलूस निकालना गलत है – मंत्री

वहीं, लखनऊ में न्यूज एजेंसी एएनआई से मंत्री संजय कुमार निषाद ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात कही। न्यूज एजेंसी के अनुसार, बरेली में विरोध प्रदर्शन पर यूपी के मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा, “बिना अनुमति के किसी भी तरह का जुलूस निकालना, धार्मिक उन्माद फैलाना और इस पर राजनीति करना गलत है…

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button